रांची: झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष के पद पर पीसीसीएफ पीके वर्मा की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों की दलील सुनी. इसके बाद अदालत ने कहा कि याचिका बिना मेरिट की है और इसे खारिज कर दिया. हाईकोर्ट के आदेश से वर्मा को बड़ी राहत मिली है.
ये भी पढ़ें-महिला और पुरुष कर्मचारियों में भेदभाव संविधान का उल्लंघनः झारखंड हाई कोर्ट
झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता आदित्य रमन ने बताया कि झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश डॉ. एसएन पाठक की अदालत में इस मामले पर सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता की ओर से बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा पीसीसीएफ पीके वर्मा को झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. जो नियम के विरुद्ध है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार पीसीसीएफ वर्मा झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की अर्हता नहीं रखते, इसलिए यह नियुक्ति, नियम के विरुद्ध की गई है. इसलिए इस नियुक्ति को रद्द कर दी जाए.