झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खौफ के साए में हो रही है मां की आराधना, 94 साल से भुतहा तालाब के पास होती है मां दुर्गा की पूजा - रांची में चैती दुर्गा पूजा पर कोरोना का असर

रांची के भुतहा तालाब के पास हर साल चैती दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना के कारण सिर्फ औपचारिकता निभाई जा रही है. हर साल मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ होती थी, लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण मंदिर परिसर में भक्त नहीं पहुंच रहे हैं, उन्हें पूजा समिति घरों तक प्रसाद पहुंचा रही है.

Chaiti Durga Puja being celebrated in Ranchi
खौफ के साए में हो रही है मां की आराधना

By

Published : Mar 30, 2020, 5:03 PM IST

रांची: राजधानी में इस साल चैती दुर्गा पूजा कोरोना महावारी की भेंट चढ़ गया. भुतहा तालाब के पास हर साल बड़ी धूमधाम से चैती दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. रांची में केवल भुतहा तालाब के पास ही बरसों से चैती दुर्गा पूजा का आयोजन होता है. इस साल भी लॉकडाउन के सभी निर्देशों का पालन के साथ मां अंबे की पूजा अर्चना की जा रही है.

देखें पूरी खबर

भुतहा तालाब के पास मां दुर्गे की आराधना तो हो रही है, लेकिन विश्वव्यापी महामारी कोरोना के फैलाव से बचने को लेकर पूजा समिति तमाम सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए परंपरा को निभा रही है . यहां हर साल के तरह इस बार धूमधाम तरीके से दुर्गा पूजा का आयोजन नहीं किया जा रहा है. मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंरस का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. मंदिर में लोगों का जमावड़ा नहीं है. पूजा समिति ने घर-घर जाकर प्रसाद का वितरण किया कर रही है.

इसे भी पढ़ें:-रांचीः लॉकडाउन के बावजूद लगा सब्जी बाजार, प्रशासन ने नागरिकों को खदेड़ा

समिति के लोगों का कहना है कि मां अंबे से आराधना कर विश्व को कोरोना वायरस से मुक्त करने की मन्नत मांगी जा रही है. इस भयावह वायरस से बचाव के लिए सुरक्षात्मक कदम उठाना जरूरी है और परंपरा को निभाना भी उतने ही आवश्यक है. लॉकडाउन के तमाम निर्देशों का पालन करते हुए मां दुर्गे की पूजा अर्चना की जा रही है.

इस मंदिर में1926 से ही मां दुर्गे की आराधना हो रही है. चैत महीने के दौरान हर साल हजारों की तादाद में यहां लोग जुटते हैं और मां अंबे की आराधना करते हैं, लेकिन इतने वर्षों में यह पहली बार हुआ जब इस तरीके से मां दुर्गे की आराधना की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details