झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोल इंडिया के अध्यक्ष का सीसीएल दौरा, कार्य निष्पादन को लेकर की समीक्षा बैठक

रांची में सीसीएल के कार्य निष्पादन को लेकर समीक्षा बैठक की गई. बैठक के दौरान पावर प्‍वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्‍यम से कंपनी के कोयला उत्‍पादन, एमडीओ मोड संबंधित प्रोजेक्‍ट, भूमि अधिग्रहण, नए वाश्‍री आदि विषय पर विस्‍तार से चर्चा हुई.

Chairman of Coal India holds review meeting with officials in ranchi
सीसीएल की बैठक

By

Published : Nov 22, 2020, 10:43 AM IST

रांची: सीसीएल मुख्यालय, दरभंगा हाउस, कोल इंडिया के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने सीसीएल के कार्य निष्पादन की समीक्षा बैठक की. बैठक में सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद, निदेशक तकनीकी (संचालन) वीके श्रीवास्‍तव, निदेशक (वित्‍त) एनके अग्रवाल, निदेशक तकनीकी (योजना,परियोजना) भोला सिंह, महाप्रबंधक, कोल इंडिया के तकनीकी सचिव एमके सिंह, सीएमडी के तकनीकी सचिव एमवी रजिमवाले सहित सीसीएल मुख्यालय के विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधक और विभागाध्यक्ष मौजूद रहे. इस दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन किया गया.


बैठक के दौरान पावर प्‍वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्‍यम से कंपनी के कोयला उत्‍पादन, एमडीओ (माईन डेवलपर एंड ऑपरेटर) मोड संबंधित प्रोजेक्‍ट, भूमि अधिग्रहण, नए वाश्‍री आदि विषय पर विस्‍तार से चर्चा हुई. समीक्षा बैठक में प्रमोद अग्रवाल ने उपस्थित सभी महाप्रबंधक विभागाध्‍यक्ष को प्रेरित करते हुए आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिए, जिससे कंपनी अपना कोयला उत्‍पादन के लक्ष्‍य को प्राप्‍त कर सके. अग्रवाल ने परियोजना विस्‍तारिकरण, नए परियोजाओं के उत्‍पादन क्षमता आदि पर विस्‍तार से चर्चा किया.

इसे भी पढ़ें:- झारखंड विधानसभा की 20वीं वर्षगांठ आज, स्थापना दिवस समारोह का राज्यपाल करेंगी उद्घाटन

सीएमडी प्रसाद ने कहा कि सीसीएल अपने लक्ष्‍य की ओर अग्रसर है. उन्‍होंने सभी क्षेत्रों के कोयला उत्‍पादन और अन्‍य बिन्‍दुओं पर अध्‍यक्ष, कोल इंडिया को अवगत कराया. प्रसाद ने कहा कि कंपनी को सरकार, स्‍थानीय लोग और सभी स्‍टेकहोल्‍डर्स का सहयोग मिलता आ रहा है. इससे पहले 20 नवंबर को अध्‍यक्ष, कोल इंडिया प्रमोद अग्रवाल ने आम्रपाली-चन्‍द्रगुप्‍त, मगध-संघमित्रा का दौरा किया था. उन्‍होंने कोयला उत्‍पादन, प्रेषण, खदान विस्‍तार, पर्यावरण मंजूरी एवं भूमि संबंधित मुद्दों पर विस्‍तार से जानकारी ली और आवश्‍यक दिशा-निर्देश भी दिए, इस दौरान उन्‍होंने पौधरोपण भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details