पलामू: जिले के चैनपुर थाना की पुलिस पर पूछताछ के दौरान बिजली का झटका देने का आरोप लगा है. मामले में दो लोगों ने पलामू एसपी संजीव कुमार से शिकायत की है और एक आवेदन दिया है. एसपी ने मामले में एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता को जांच का आदेश दिया है.
जानकारी के अनुसार पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के तलेया सोनपुरवा में 06 अक्टूबर को गोपाल दुबे नामक व्यक्ति के घर में लाखो रुपये के जेवरात चोरी हुए थे. मामले में गोपाल दुबे ने गांव के रजनीकांत दुबे और विकास पासवान पर संदेह जाहिर किया था.
ये भी पढ़ें-गृह मंत्रालय ने महिला सुरक्षा को लेकर राज्यों को जारी की सलाह
पुलिस 7 अक्टूबर को रजनीकांत दुबे और विकास को पूछताछ के लिए ले गई थी, बाद में दोनों को छोड़ दिया गया. फिर 8 अक्टूबर को पुलिस दोनों को ले गई थी. रजनीकांत और विकास का आरोप है कि 8 अक्टूबर की रात पुलिस ने पूछताछ के दौरान उन्हें बिजली का झटका दिया. इस दौरान उनके गुप्तांगों में बिजली का झटका दिया गया. मामले में दोनों ने एसपी से शिकायत किया है. चैनपुर थाना प्रभारी सुनीत कुमार का कहना है ऐसी कोई घटना नहीं हुई है, दोनों को बिजली का झटका नहीं दिया गया न ही मारपीट की गई है.