रांची:राजधानी रांची की लालपुर पुलिस ने एक बड़े छिनतई गिरोह का खुलासा किया है. इस गिरोह के सदस्य शहर के कई इलाकों में चेन और मोबाइल छिनतई की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस की टीम ने आरोपियों के साथ चेन खपाने वाले रिसिवर को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें:बैंक से पैसे निकाल घर लौट रही महिला को अपराधियों ने लूटा, दिनदहाड़े हुई घटना के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
सोने के चेन समेत कई जेवर बरामद:पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चेन, मोबाइल समेत अन्य चीजें बरामद की हैं. गिरफ्तार आरोपियों में गुदड़ी कुरैशी मोहल्ला को मो दानिश, आजाद बस्ती का मो सद्दाम आलम उर्फ शादाब आलम, पत्थलकुदवा का सचिन एक्का उर्फ आशु एक्का और लालपुर पीएन बोस कंपाउंड निवासी दुकानदार अजय वर्मा शामिल है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार बीते 20 जून को मोरहाबादी मैदान स्थित बिजली ऑफिस के पास से सुशील कुमार अग्रवाल और उनकी पत्नी स्कूटी से जा रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और सुशील की पत्नी के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए. मामले में लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. कांड का खुलासा करने के लिए एसएसपी किशोर कौशल ने सिटी डीएसपी दीपक कुमार और थाना प्रभारी ममता कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने छापेमारी कर बारी-बारी से चारों आरोपियों को दबोच लिया.आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी और छिनतई का सामान बरामद किया है.
आरोपी अजय ने दस हजार में खरीदा था लूटा हुआ चेन:लालपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अजय वर्मा छिनतई गिरोह का सदस्य है. आरोपी ने जगन्नाथपुर और लालपुर थाना क्षेत्र से छिनतई किए गए चेन को खरीदा था. चेन के एवज में अजय ने छिनतई के आरोपियों को दस हजार रुपए दिए थे. इसके बाद उस चेन को आरोपी अजय ने अपनी दुकान में गला दिया था. पुलिस को आरोपी अजय के पास गला हुआ चेन भी बरामद हुआ है. छानबीन में पता चला कि अजय और छिनतई के आरोपियों के बीच मोबाइल पर कई बार बातचीत हुई है.
सचिन और सद्दाम है गिरोह के सरगना:आरोपी सचिन एक्का और मो सद्दाम छिनतई गिरोह का सरगना हैं. दोनों पर शहर के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक छिनतई और चोरी के मामले दर्ज हैं. दोनों आरोपी कई बार जेल भी जा चुके हैं.
ये सामान हुआ बरामद:चार छिनतई के मोबाइल, 16 जोड़ी चांदी के पायल, छह चांदी के ब्रेसलेट, पांच चांदी के चेन, एक कमर की बंधनी, एक बाजू बंधनी, चार जोड़े चांदी के लॉकेट, 50 चांदी की बिछिया, एक सोने का सिक्का, एक सोने की चेन और 28 हजार नगदी बरामद हुआ है.