रांची में छठ पूजा को लेकर चडरी तालाब का गंगा जल से शुद्धिकरण, ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट रांचीः लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी जोरों पर है. राजधानी के छठ घाटों पर एक से बढ़कर एक कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की जा रही है. छठ पूजा समितियों के द्वारा इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- गोड्डा में छठ पूजा की तैयारी, कझिया नदी घाट की सफाई में जुटे स्थानीय युवा
इन सबके बीच राजधानी रांची के चडरी तालाब में इस बार छठी मैया का आराधना बड़े ही व्यापक ढंग से करने की तैयारी की गई है. करीब 15 हजार छठ व्रती यहां अर्घ्य देती दिखेंगी. चडरी सरना छठ पूजा समिति के पास अब तक सात हजार पवनैती का निबंधन हो चुका है. पिछले वर्ष करीब दस हजार छठ व्रतियों ने यहां अर्घ्य दिया था. इस साल भक्तों के उत्साह को देखते हुए घाटों की तैयारी को अंतिम रुप दिया जा रहा है. आकर्षक लाइटिंग के साथ यहां आनेवाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसका खास ध्यान रखा जा रहा है.
रांची नगर निगम की टीम और पूजा समिति के द्वारा साफ सफाई करने में जुटी है. चडरी सरना पूजा समिति के संरक्षक जितेंद्र सिंह के अनुसार पिछले सालों की तुलना में इस बार और भी भव्यता यहां दिखेगी. इसके लिए भजन संध्या के साथ साथ बनारस से गंगा आरती के लिए पंडितों की टीम आ रही है जो सुबह-शाम दोनों दिन के अर्घ्य के वक्त गंगा आरती यहां करेंगे. मुंबई की जानमानी भजन गायिका कल्पना पटवारी का गायन यहां मुख्य आकर्षण होगा. इसके अलावा वैष्णो देवी की गुफा में फूलों का श्रृंगार करने वाले कारीगर भी इस छठ घाट को सजानाएंगे.
पटना से लाया गया एक लाख लीटर गंगाजल से शुद्ध होगा तालाबः चडरी तालाब में पटना से लाया गया एक लाख लीटर गंगा जल यहां प्रवाहित कर इसे शुद्ध किया जाएगा. पूजा समिति से जुड़े रोहित राय ने पटना से गंगा जल मंगाया है. चडरी तालाब राजधानी के बीचोबीच स्थित है. मान्यता है कि इस तालाब में चडरी देवी बसती हैं इस वजह से यह स्थान और भी पवित्र माना जाता है. शहर में होने के बावजूद यह स्थान गांव कहलाता है जहां लोग बड़े ही भक्तिभाव के साथ छठी मैया का आराधना लंबे समय से करते आ रहे हैं.