रांचीः कोचिंग फेडेरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) द्वारा झारखंड में वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड के कई नामी कोचिंग संस्थान के संचालकों से वर्चुअल बात की गई और उनकी समस्याओं को सुना गया. बेविनार में सभी कोचिंग संस्थानों के संचालकों ने अपनी समस्या से सीएफआई को अवगत कराया, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण बात थी कि लॉकडाउन में ज्यादातर कोचिंग संस्थानों को समस्याएं हुई हैं. साथ ही यह भी बात हुई की सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के बाद कोचिंग संस्थानों के खुलने के बाद उन्हें किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
कोरोना संक्रमण से पहले झारखंड सीएफआई के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही एक सीएफआई का प्रतिनिधिमंडल झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेगा और कोचिंग संस्थानों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराएंगे.