झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CEO विनय कुमार चौबे का शांतिपूर्ण मतदान का दावा, कहा- नहीं मिली अप्रिय घटना की खबर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने एक प्रेस कॉन्फेंस के जरिए बताया कि तीसरे चरण के मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रहे हैं. अभी तक किसी भी तरह की घटना की खबर नहीं आई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

CEO Vinay Kumar Choubey
CEO विनय कुमार चौबे

By

Published : Dec 12, 2019, 10:45 AM IST

रांचीःराज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने प्रेस कॉन्फेंस के जरिए झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान की मौजूदा हालात के बारे में चर्चा की. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में चल रहे मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है.

देखें पूरी खबर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि शुरूआती दौर में शिकायतें आई थीं कि बूथों नें रोशनी की कमी है. जिसे जल्द दूर कर लिया गया. उन्होंने कहा कि ज्यादातर शिकायतें मॉक पोल वक्त आईं, जिस वक्त हलका अंधेरा था, लेकिन हर पोलिंग पार्टी के साथ सोलर लाइट दी गई हैं. राजधानी रांची की एक पोलिंग बूथ में बोगस वोटिंग की शिकायत पर उन्होनें कहा कि यह बूथ की तकनीकी गड़बड़ी की वजह से यह समस्या हुई. चौबे ने कहा कि उस पोलिंग बूथ पर बूथ ऐप से काम नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आयोग की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ सके.

ये भी पढे़ं-BJP की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष विजया रहाटकर पहुंची धनबाद, कहा- झारखंड की महिलाओं का वोट भाजपा को मिलेगा

बता दें कि तीसरे चरण में राज्य के 8 जिलों में फैले 17 विधानसभा इलाकों में लगभग 56.18 लाख वोटर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. ये मतदाता 309 अभ्यर्थियों की किसम्त का फैसला करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details