झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छात्रों के लिए फिर से खुली रांची यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी, 2 शिफ्ट में शुरू होगी पढ़ाई - रांची विश्वविद्यालय का केंद्रीय पुस्तकालय खुला

पिछले 10 महीने से अधिक समय से रांची विश्वविद्यालय का केंद्रीय पुस्तकालय बंद पड़ा था, लेकिन कुलपति रमेश कुमार पांडे के निर्देश के बाद इस पुस्तकालय को विद्यार्थियों के लिए खोल दिया गया. अब दो शिफ्ट में पुस्तकालय को संचालित करने का निर्णय लिया गया है.

Central Library of Ranchi University reopen
RU सेंट्रल लाइब्रेरी हुआ ओपन

By

Published : Feb 19, 2021, 5:34 PM IST

रांची: आरयू के केंद्रीय पुस्तकालय को कोविड-19 महामारी का ख्याल रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत खोला गया. दो शिफ्ट में इस पुस्तकालय को खोला जा रहा है और 50 फीसदी ही विद्यार्थियों को फिलहाल बैठने की ही अनुमति है.

ये भी पढ़ें-आरयू सिंडिकेट की बैठक, विश्वविद्यालय कैंपस में मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव


10 महीने से अधिक समय से था बंद

पिछले 10 महीने से अधिक समय से रांची विश्वविद्यालय का केंद्रीय पुस्तकालय बंद पड़ा था, लेकिन कुलपति रमेश कुमार पांडे के निर्देश के बाद इस पुस्तकालय को विद्यार्थियों के लिए खोल दिया गया. चार शिफ्ट में सामान्य दिनों में इस पुस्तकालय में एक हजार से अधिक विद्यार्थी पढ़ने आते थे, लेकिन कोरोना के कारण यह पुस्तकालय भी अन्य शिक्षण संस्थानों की तरह बंद कर दिया गया था. अब दो शिफ्ट में पुस्तकालय को संचालित करने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत एक शिफ्ट में बैठने की क्षमता 50 फीसदी छात्रों के लिए की गई है. एक शिफ्ट में 200 छात्र ही पुस्तकालय में बैठ पाएंगे.

ये भी पढ़ें-RU में 29 हजार विद्यार्थियों को डिग्री लेने का रास्ता होगा साफ, दीक्षांत समारोह की चल रही है तैयारी


दो शिफ्ट में होगी पढ़ाई

पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 1:45 बजे तक है. वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से साम 7:45 बजे तक की है. रात 8 बजे पुस्तकालय को बंद किया जाएगा. कोरोना के मद्देनजर विद्यार्थियों को मास्क का उपयोग करना है. व्यक्तिगत दूरी बना कर बैठना है. सेनेटाइजर का उपयोग करना है. लाइब्रेरियन से मिली जानकारी के मुताबिक, रांची विश्वविद्यालय के पुस्तकालय पीजी विभाग के छात्र के लिए है. दूसरे शिक्षण संस्थानों को भी यहां आने की इजाजत विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से आने वाले समय में दी जाएगी, ताकि सभी छात्रों को इसका लाभ मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details