झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईडी ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिख की जोनल ऑफिस की सुरक्षा बढ़ाने की मांग, किसी बड़े पर कार्रवाई की लगने लगी अटकल

ईडी ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर ईडी जोनल कार्यालय रांची (Ed Zonal Office Ranchi) की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की है. ईडी के पत्र के बाद से झारखंड के बड़ी नेता पर कार्रवाई की अटकलें लग रहीं हैं.

By

Published : Nov 1, 2022, 10:47 PM IST

central investigation agency ED letter to police headquarter for increasing security of ed zonal office ranchi
ईडी जोनल ऑफिस की सुरक्षा

रांचीःझारखंड में ईडी कुछ बड़ी कारवाई करने के मूड में है, इसे लेकर ईडी ने झारखंड पुलिस मुख्यालय को एक पत्र भेज कर एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी जोनल कार्यालय (Ed Zonal Office Ranchi)की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Weather Updates: झारखंड में अगले एक सप्ताह तक कैसा रहेगा मौसम, सताएगी सर्दी या खिलेगी धूप


बड़े चेहरों पर कार्रवाई की संभावनाः ईडी ने हालिया कार्रवाई के बाद अब बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है. इसको लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी ने पुलिस मुख्यालय को मंगलवार को एक पत्र भेजा है. इस पत्र के जरिये केंद्रीय एजेंसी ने पुलिस बलों की तैनाती की मांग की है. इसमें ईडी ने लिखा है कि रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी जोनल कार्यालय की सुरक्षा को बढ़ाने की जरूरत है.

पुलिस मुख्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने ईडी का पत्र मिलने की पुष्टि भी की है. पुलिस मुख्यालय को लिखे गए पत्र में इस बात का जिक्र है कि ईडी कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच कर रही है, ऐसे में जरूरी है कि ईडी जोनल कार्यालय की सुरक्षा पुख्ता की जाए.

सीआरपीएफ को भी लिखा पत्रःवहीं एक और जानकारी यह भी है कि ईडी ने सीआरपीएफ को भी एक पत्र लिखा है, ताकि पुलिस सुरक्षा मुहैया नहीं होने पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जा सके. हालांकि अभी तक सीआरपीएफ के जवान ही ईडी दफ्तर की सुरक्षा को संभाल रहे हैं.

विरोध का खतराःमिली जानकारी के अनुसार ईडी द्वारा अब राज्य के एक बड़े राजनेता पर कार्रवाई की तैयारी है,ऐसे में ईडी को यह आशंका है कि कुछ लोग राजनेता पर कार्रवाई से नाराज होकर विरोध कर सकते हैं. यही वजह है कि ईडी अपने दफ्तर की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से पुख्ता करना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details