रांचीःझारखंड में ईडी कुछ बड़ी कारवाई करने के मूड में है, इसे लेकर ईडी ने झारखंड पुलिस मुख्यालय को एक पत्र भेज कर एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी जोनल कार्यालय (Ed Zonal Office Ranchi)की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-Jharkhand Weather Updates: झारखंड में अगले एक सप्ताह तक कैसा रहेगा मौसम, सताएगी सर्दी या खिलेगी धूप
बड़े चेहरों पर कार्रवाई की संभावनाः ईडी ने हालिया कार्रवाई के बाद अब बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है. इसको लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी ने पुलिस मुख्यालय को मंगलवार को एक पत्र भेजा है. इस पत्र के जरिये केंद्रीय एजेंसी ने पुलिस बलों की तैनाती की मांग की है. इसमें ईडी ने लिखा है कि रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी जोनल कार्यालय की सुरक्षा को बढ़ाने की जरूरत है.
पुलिस मुख्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने ईडी का पत्र मिलने की पुष्टि भी की है. पुलिस मुख्यालय को लिखे गए पत्र में इस बात का जिक्र है कि ईडी कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच कर रही है, ऐसे में जरूरी है कि ईडी जोनल कार्यालय की सुरक्षा पुख्ता की जाए.
सीआरपीएफ को भी लिखा पत्रःवहीं एक और जानकारी यह भी है कि ईडी ने सीआरपीएफ को भी एक पत्र लिखा है, ताकि पुलिस सुरक्षा मुहैया नहीं होने पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जा सके. हालांकि अभी तक सीआरपीएफ के जवान ही ईडी दफ्तर की सुरक्षा को संभाल रहे हैं.
विरोध का खतराःमिली जानकारी के अनुसार ईडी द्वारा अब राज्य के एक बड़े राजनेता पर कार्रवाई की तैयारी है,ऐसे में ईडी को यह आशंका है कि कुछ लोग राजनेता पर कार्रवाई से नाराज होकर विरोध कर सकते हैं. यही वजह है कि ईडी अपने दफ्तर की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से पुख्ता करना चाहती है.