झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार ने दीपावली के मौके पर युवाओं को दिया बड़ा गिफ्ट, रोजगार मेले में 51116 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र - प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी

केंद्र सरकार ने देशभर के पचास हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया. इस अवसर पर रांची के दरभंगा हाउस में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संचार के माध्यम से संबोधित किया. Central Government Employment Fair

Central Government Employment Fair
रोजगार मेले में 51116 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 28, 2023, 4:38 PM IST

रोजगार मेले में 51116 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

रांची: प्रतिवर्ष 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के अभियान के तहत केंद्र सरकार के द्वारा शनिवार (28 अक्टूबर) को रांची सहित देशभर के 37 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस मौके पर रांची के सीसीएल दरभंगा हाउस में आयोजित रोजगार मेले के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की मौजूदगी में 123 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.

ये भी पढ़ें:रोजगार मेला: सरकारी नौकरी में झारखंड से चयनित 147 में से 25 को मिला नियुक्ति पत्र, खिला अभ्यर्थियों का चेहरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा:सीसीएल दरभंगा हाउस सहित देशभर के 37 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेले को दिल्ली से संचार के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. पीएम ने कहा कि नियुक्ति पाने वाले युवाओं के लिए आज का दिन दीपावली से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर महीने से रोजगार मेले की शुरुआत की गई थी. आज का यह रोजगार मेला काफी महत्वपूर्ण है. केंद्र सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाने का काम किया है, जिसके कारण कम समय में अब नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जाती है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने क्या कहा:इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने संबोधित करते हुए कहा कि यह रोजगार मेला सिर्फ नियुक्ति के लिए नहीं है बल्कि मिशन कर्मयोगी है, जो राष्ट्र को मजबूत बनाने का काम करेगा. इस मौके पर सांसद संजय सेठ, सांसद सुदर्शन भगत, विधायक सीपी सिंह, विधायक समरी लाल के अलावे रेल डीआरएम सहित कई अधिकारी मौजूद थे. रांची में जिन 123 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया है, उसमें सर्वाधिक रेलवे के 85, डाक विभाग के 24, डिफेंस सेवा में 06 और बैंकिंग सेवा में 06 युवा शामिल हैं.

देशभर में 51,116 को मिला नियुक्ति पत्र: केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किए गए रोजगार मेले की दसवीं कड़ी में आज 51,116 युवाओं को विभिन्न विभागों के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा गया है. जिसमें सर्वाधिक नियुक्ति रेलवे में हुई है. आज के रोजगार मेले की खासियत यह है कि कुल 51,116 नियुक्तियों में करीब 21% महिला कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं. इधर नियुक्ति पाने वाले युवा पीएम मोदी के इस अभियान की सराहना करते हुए खुशी जताई है.

बैंक पीओ में चयनित अर्चिता मिश्रा ने खुशी जताते हुए कहा कि आज के दिन का इंतजार वो लंबे समय से कर रहीं थीं. उनका चयन केनरा बैंक में हुआ है. उन्होंने पीएम मोदी के इस पहल की सराहना की है. इधर डिफेंस सेवा में चयनित होने वाले कुंदन कुमार दुबे काफी उत्साहित दिखे. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी केंद्र सरकार के द्वारा इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन होता रहे, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details