रांची: झारखंड में उपचुनाव की कवायद तेज हो गई है. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरु हो गई हैं. इसी कड़ी में दुमका और बेरमो विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम रांची पहुंची. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचने के बाद केंद्रीय चुनाव की 13 सदस्य टीम दो भागों में बंटकर दुमका और बेरमो के लिए रवाना हुई. यह टीम 8 दिनों तक ईवीएम मशीन की टेस्टिंग करेगी.
रांची एयरपोर्ट से 4 अधिकारी बेरमो के लिए रवाना हुए तो वहीं दुमका के लिए 9 अधिकारी रवाना हुए. ये टीम दोनों विधानसभा चुनावों को लेकर इवीएम मशीन की टेस्टिंग और अन्य सभी पहलुओं का निरीक्षण करेगी, ताकि निष्पक्ष और बेहतर तरीके से चुनाव संपन्न हो सके. दुमका और बेरमो में इन अधिकारियों ने अपने-अपने स्तर से जांच की.