रांची:झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने कहा है कि राज्य में रेल, सड़क और वायु परिवहन को विकसित करने के लिए सरकार की ओर से लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं. राज्य में रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने एवं नये रेलवे परियोजनाओं को गति देने के लिए झारखंड सरकार और रेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से झारखंड रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का गठन किया गया है. देवघर एयरपोर्ट के संचालन से संथाल परगना देश के दूसरे हिस्सों से सुगम एवं तीव्र यातायात व्यवस्था से जुड़ गया है. भारत सरकार की उड़ान योजना के तहत शीघ्र ही जमशेदपुर से कोलकाता के बीच सीधी उड़ान सेवा प्रारंभ होगी.
ये भी पढ़ें-झारखंड में हर्षोल्लास से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस, राज्यपाल रमेश बैस ने मोरहाबादी मैदान में फहराया झंडा
74वें गणतंत्र दिवस पर रांची के मोरहाबादी मैदान में तिरंगा फहराने के बाद राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने सरकार की कई उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि झारखंड में प्राकृतिक संसाधन और मानव संसाधन की कोई कमी नहीं है. राज्य के आर्थिक विकास को सुदृढ़ करने और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई योजनाएं बनाई हैं. राज्य में औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने, स्थापित इकाइयों को प्रोत्साहित करने एवं रोजगार को बढ़ावा देने हेतु झारखंड औद्योगिक नीति के अंतर्गत अनुदान का प्रावधान किया है.