झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में किन्नरों ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दिया दान, विहिप चला रही निधि समर्पण अभियान - अयोध्या में श्रीराम मंदिर

पुरानी रांची के रहने वाले किन्नरों ने बुधवार को अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए विहिप को दान दिया. इससे पहले किन्नरों ने मंदिर निर्माण के लिए दान देने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद विहिप से जुड़े लोग इनके पास पहुंचे और किन्नरों ने अपने स्तर से इस कोष में दान दिया.

Shri Ram temple in Ayodhya
रांची में किन्नरों ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दिया दान

By

Published : Feb 3, 2021, 6:02 PM IST

रांची: पुरानी रांची के रहने वाले किन्नरों ने बुधवार को अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए विहिप को दान दिया. इससे पहले किन्नरों ने मंदिर निर्माण के लिए दान देने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद विहिप से जुड़े लोग इनके पास पहुंचे और किन्नरों ने अपने स्तर से इस कोष में दान दिया. यह दान विहिप की ओर से मंदिर निर्माण कार्य के लिए भेजा जाएगा.


ये भी पढ़ें-आर-पार के मूड में 14वें वित्त आयोग के अनुबंधकर्मी, बुधवार को मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात

दरअसल, विश्व हिंदू परिषद की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए दान के संग्रह के लिए निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में पुरानी रांची क्षेत्र के किन्नरों ने भी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पित किया है. हालांकि कितनी राशि इन किन्नरों की ओर से दी गई है. इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details