रांची: द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने की खुशी में झारखंड बीजेपी के द्वारा शुक्रवार को सम्मान यात्रा निकाली गई. अरगोड़ा चौक से लेकर सहजानंद चौक तक निकली इस सम्मान यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा नेता शामिल हुए. ढोल नगाड़ों के बीच झुमते नाचते भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पीएम मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि एक आदिवासी महिला को देश का सर्वोच्च पद पर लाने के लिए देश का जनजातीय समाज गौरवान्वित है.
सम्मान यात्रा के दौरान सड़क पर झूमे भाजपा विधायक-कार्यकर्ता, देखें VIDEO
द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति पद पर निर्वाचन के बाद से झारखंड में लगातार जश्न चल रहा है. बीजेपी ने शुक्रवार को सम्मान यात्रा निकालकर पीएम मोदी के प्रति आभार जताया. अरगोड़ा चौक से लेकर सहजानंद चौक तक निकले बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ विधायक नवीन जायसवाल एवं अन्य ने इस दौरान जमकर झूमे.
इस मौके पर भाजपा विधायक और पूर्व स्पीकर सीपी सिंह ने कहा कि ये गौरव का विषय है कि देश के राष्ट्रपति पद को एक आदिवासी महिला सुशोभित करेंगी. वहीं, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडे ने कहा कि देश दुनियां अपनी अलग पहचान रखनेवाला आदिवासी समाज को लोग सिर्फ जंगल में रहनेवाला समझते थे. आज देश के सर्वोच्च पद पर उन्हें बैठने का अवसर मिला है इसका क्रेडिट पीएम मोदी को जाता है. भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता इससे उत्साहित है और लगातार जश्न चल रहा है.
निर्वाचन के बाद से ही मन रहा है झारखंड बीजेपी में जश्न:झारखंड बीजेपी में द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति पद पर निर्वाचन के बाद से जश्न चल रहा है.गुरुवार को बीजेपी दफ्तर पर इस खुशी में बीजेपी कार्यकर्ता एक साथ होली-दीपावली मनाया.एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी.गौरतलब है कि सौम्य, सरल और सहज स्वभाव की धनी द्रौपदी मुर्मू झारखंड की राज्यपाल रही हैं जिनका कार्यकाल यादगार रहा है.राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने के बाद 25 जुलाई को वे पदभार ग्रहण करेंगी. इस मौके पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड बीजेपी के कई नेता शामिल होंगे.