रांची: प्रदेश राजद ने रविवार को पार्टी कार्यालय में नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार का अभिनंदन समारोह मनाया. इस मौके पर राजद कार्यकर्ताओं की ओर से मुकेश कुमार का स्वागत किया गया.
RJD प्रदेश कार्यालय में अभिनंदन समारोह का आयोजन, विपक्ष पर जमकर साधा निशाना - Celebration organized at RJD state office
झारखंड प्रदेश राजद ने रविवार को पार्टी कार्यालय में नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार का अभिनंदन समारोह मनाया. इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि संगठन इनके आने से मजबूत हुआ है.
ये भी पढ़ें-संविधान के मूल ढांचे का सिद्धांत दिलाने वाले केशवानंद भारती का निधन
इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि संगठन इनके आने से मजबूत हुआ है. किसी भी कार्य के लिए कोष की आवश्यकता होती है और मुकेश कुमार इसे मजबूत करेंगे. वहीं, मुकेश कुमार ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने की दिशा में वह अपना योगदान देंगे. चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू यादव के बंगले पर मजिस्ट्रेट की तैनाती को लेकर प्रदेश राजद ने विपक्ष और सरकार पर निशाना साधा. प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि विपक्ष के दबाव में सरकार ने मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है. वहीं, बिहार चुनाव में गठबंधन की सीट को लेकर पूछे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेताओं की नजर में सब है.