रांची: जिला में कांग्रेस कमिटी की ओर से शुक्रवार को कांग्रेस विधायक दल नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर केक काटकर उनके दीर्घायु होने की कामना की. महानगर अध्यक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में महानगर के कार्यकर्ता आलमगीर आलम के धुर्वा स्थित आवास पर पहुंचे. मंत्री के हाथों से केक कटवा कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामना दी और मंत्री के हाथों से ही गरीब-जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित कराया.
कार्यकर्ताओं का विश्वास मेरी असली पूंजीः मंत्री आलमगीर आलम
इस अवसर पर आलमगीर आलम ने कहा कि कार्यकर्ताओं का विश्वास ही मेरी असली पूंजी है. उन्होंने ये भी कहा कि वह प्रयासरत है कि झारखंड के समृद्धि और विकास के लिए पार्टी और कार्यकर्ताओं ने उनपर विश्वास किया है. एक अहम पद की जिम्मेदारी भी सौंपी है, उस पर वह खरा उतरे. उन्होंने कहा कि गांव में बसने वाली जनता और किसानों के आर्थिक समृद्धि और विकास के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयत्नशील है और उनके आर्थिक उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू करने का कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढें-झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन निर्माण पर सुनवाई, सरकार को प्रगति रिपोर्ट सौंपने का आदेश
वहीं महानगर अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि कोविड काल की महामारी के दौरान ग्रामीण जनता और आम शहरी जनता की भी कमर टूट चुकी है. उसके बाद वर्तमान में भी ग्रामीण विकास मंत्री की ओर से जनता के आर्थिक विकास के लिए किया जा रहा प्रयास सराहनीय है और उनके इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप जनता धीरे-धीरे अपनी आर्थिक स्थिति सुधार कर मजबूत कर रही है.