झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची पुलिस की विशेष पहल, अनाथ बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस, बच्चों के बीच बांटे केक और टॉफी

Ranchi Police Christmas celebration. क्रिसमस के मौके पर रांची पुलिस ने खास पहल करते हुए अनाथ बच्चों और घर से दूर रहने वाले बच्चों के साथ क्रिसमस मनाया. इस दौरान पुलिस पब्लिक फ्रेंडली अभियान को और मजबूत किया गया.

Ranchi Police Christmas celebration
Ranchi Police Christmas celebration

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 25, 2023, 4:19 PM IST

अनाथ बच्चों के साथ क्रिसमस

रांची: राजधानी रांची में क्रिसमस धूमधाम से मनाया जा रहा है. समाज का हर वर्ग इस त्योहार को मना रहा है. कई सामाजिक और सरकारी संगठन क्रिसमस के त्योहार को मिठाई और केक काटकर मना रहे हैं. इन सबके बीच रांची पुलिस ने अलग अंदाज में क्रिसमस मनाया. रविवार 25 दिसंबर को रांची पुलिस ने क्रिसमस का त्योहार उन बच्चों के साथ मनाया जिनके माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं या जो किसी कारणवश अपने माता-पिता से अलग हो गए हैं. बरियातू थाना पुलिस ने रांची के करुणा आश्रम में बच्चों के बीच केक और टॉफी बांटे, जिससे आश्रम में मौजूद बच्चे काफी खुश हुए.

आश्रम के प्रबंधक लाला लक्ष्मी लाल ने बताया कि इस आश्रम में ऐसे बच्चे हैं जो माता-पिता से दूर हैं. ऐसे बच्चों के बीच रांची पुलिस का यह प्यार निश्चित तौर पर उनका मनोबल बढ़ाता है. उन्होंने बताया कि रांची पुलिस की मदद से ऐसे बच्चों को यहां रखा जाता है जो सड़क किनारे अकेले पाए जाते हैं या जो घरेलू हिंसा के शिकार होते हैं.

'अभिभावक की तरह साथ खड़ी है पुलिस':बच्चों के बीच टॉफी और केक बांटने के बाद बरियातू थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल ने कहा कि रांची पुलिस त्योहारों के मौके पर ऐसे विशेष बच्चों के बीच जाकर उन्हें यह अहसास कराती है कि हम उनकी सुरक्षा के लिए अभिभावक की तरह उनके साथ खड़े हैं.

मौके पर पहुंचे प्रोबेशनर डीएसपी अरमानुल हक ने कहा कि ऐसे त्योहारों के दौरान बच्चों के साथ इकट्ठा होने से बच्चों में पुलिस के प्रति दोस्ताना व्यवहार भी बढ़ता है. कई बार पुलिस को देखकर बच्चों के मन में कई तरह के डर पैदा हो जाते हैं, लेकिन अगर पुलिस समय-समय पर त्योहारों या किसी खास मौके पर बच्चों से माता-पिता की तरह मिलती रहे तो उनमें पुलिस का डर नहीं रहेगा.

यह भी पढ़ें:रांची में क्रिसमस की धूम, शहर के गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना का आयोजन

यह भी पढ़ें:प्रभु ईशु मसीह के जन्म से पहले चर्चों में प्रेयर करने पहुंचे ईसाई समुदाय के लोग. रांची में क्रिसमस की रौनक

यह भी पढ़ें:रांची के विभिन्न गिरजाघरों में मनाया गया प्रभु यीशु का जन्मोत्सव, बालक रूप के दर्शन कर लोगों ने मनाई खुशियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details