झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यूपी के गोरखपुर पहुंचे CDS जनरल बिपिन रावत ने गोरक्षनाथ के किए दर्शन

सीडीएस जनरल विपिन रावत गोरखपुर के महाराणा प्रताप शिक्षण संस्थान के संस्थापक सप्ताह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. देर शाम वह गोरखपुर पहुंचे. उन्होंने गोरक्षनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया.

cds-general-bipin-rawat-visited-gorakhpur
जनरल बिपिन रावत ने गोरक्षनाथ के किए दर्शन

By

Published : Dec 4, 2020, 2:55 AM IST

गोरखपुर: सेना के विशेष विमान से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत गोरखपुर पहुंचे. उनका यहां नाथ सम्प्रदाय के सबसे बड़े मठ गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ और गोरक्षनाथ मंदिर के पुजारी, पुरोहित और कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया.

सीडीएस विपिन रावत ने गोरक्षनाथ मंदिर में किया दर्शन

गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में महायोगी गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन कर पूजा पाठ किया. इसके बाद सीएम योगी ने उन्हें सम्पूर्ण मंदिर का भ्रमण करा नाथ साम्प्रदाय के विभिन्न पीठाधीश्वरों के बारे में उन्हें जानकारी दी.

इसके साथ ही गोरक्षनाथ मंदिर में स्थित सभी महंतों के समाधि स्थल पर माथा टेका. इसके उपरांत सीडीएस विपिन रावत के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया गया, जिसमें मंदिर से जुड़े हुए पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं भोज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रीराम जन्मभूमि का स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

इसे भी पढे़ं:-इरफान ने अपनी ही सरकार को घेरा, कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को बताया नकारा

महाराणा प्रताप शिक्षण संस्थान के समारोह में मुख्य अतिथि

4 दिसंबर को महाराणा प्रताप शिक्षण संस्थान के संस्थापक सप्ताह समारोह में बतौर मुख्यातिथि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत शिरकत करेंगे, वहीं इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. कार्यक्रम के दौरान ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत दिग्विजय नाथ जी महाराज की 125 वीं जयंती वर्ष एवं ब्रह्मलीन गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत अवैद्यनाथ जी महाराज की जन्म शताब्दी वर्ष पर उनकी दिव्य आदमकद प्रतिमा का अनावरण और सभा मंच का भव्य लोकार्पण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details