रांची: साल 2021 जैक मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे के अलावा परीक्षक और राज्य स्तर के परीक्षा से संबंधित अधिकारी अपने मोबाइल पर भी किसी भी केंद्र के किसी भी कमरे की निगरानी कर सकेंगे. इसे लेकर लाइव की व्यवस्था की जा रही है, ताकि परीक्षाएं कदाचार मुक्त संपन्न कराया जा सके.
साल 2021 में होने वाले मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर तैयारियां जोरों पर की जा रही है. दोनों परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने की तैयारी शुरू हो गई है. परीक्षा के दौरान शिक्षक को भी केंद्र पर मोबाइल नहीं लाने का निर्देश है. केंद्र अधीक्षक और परीक्षक भी जैक के निर्देशों का पालन करेंगे. अगर वह घर से बैग लेकर स्कूल पहुंचेंगे या परीक्षा केंद्रों पर आएंगे तो उनका बैग भी परीक्षा हॉल के बाहर या कार्यालय में जमा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:देवघर में 13 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद