रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड यानी सीसीएल झारखंड ने कोयला उत्पादन, उठाव और ओवरबर्डन रिमूवल का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सीसीएल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक का सबसे ज्यादा 76.09 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है. उत्पादन में पिछले वर्ष की तुलना में 11% की वृद्धि हुई है. इसमें 8% ग्रोथ के साथ आम्रपाली परियोजना में 18 एमटी, 36% ग्रोथ के साथ मगध परियोजना में 15.6 एमटी, अशोका परियोजना में 10.7 एमटी, एकेके परियोजना में 6.3 एमटी और नार्थ उरीमारी में 4.2 एमटी उत्पादन हुआ है. यह सभी ओपन कास्ट माइंस हैं. अंडर ग्राउंड चूरी माइंस से 22% ग्रोथ के साथ 7.03 एमटी उत्पादन हुआ है.
ये भी पढ़ें-BCCL ने किया लक्ष्य से अधिक उत्पादन, अगले टारगेट को पूरा करने के लिए खोले जाएंगे 4 और वाशरी
सीसीएल ने 75.03 एमटी कोयला प्रेषण यानी उठाव किया है जो पिछले रिकार्ड से 4.5% अधिक है. साथ ही ओबी रिमुवल में भी 107 मिलियन क्यूबिक मीटर ओवर बर्डेंन की निकासी कर कीर्तिमान बनाया है. सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने इस उपलब्धि के लिए कंपनी की पूरी टीम को बधाई दी है. उन्होंने सहयोग के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया है. साथ ही कंपनी की सफलता में ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों, जन प्रतिनिधियों, हितधारकों और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जुडे सभी लोगों के योगदान की प्रशंसा की है. सीएमडी पीएम प्रसाद ने बताया कि पावर सेक्टर के लिए कोयला डिस्पैच में 8.8% का इजाफा हुआ है. पिछले वर्ष 59.2 एमटी की तुलना में इस वर्ष 64.4 एमटी कोयला डिस्पैच किया गया है.