झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लाल-लाडली योजना के जागरूकता के लिए CCL ने किया रथ रवाना, दी जाती है मुफ्त कोचिंग

सीसीएल की संचालित लाल-लाडली योजना के जागरूकता के लिए दरभंगा हाउस से एक जागरूकता रथ रवाना किया गया. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग की व्यवस्था कराई जाती है.

CCL leaves chariot for awareness of Lal-Ladli scheme
रवाना करते रथ

By

Published : Mar 13, 2020, 4:38 PM IST

रांची: कोल इंडिया ने देश में आर्थिक विकास के साथ-साथ सामाजिक कार्यों पर भी हमेशा ध्यान दिया है. इसी कड़ी में सीसीएल के लाल-लाडली योजना के तहत वैसे विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर है और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में दरभंगा हाउस से एक जागरूकता रथ रवाना किया गया. इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा.

देखें पूरी खबर
गौरतलब है कि लाल-लाडली योजना के तहत इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग की व्यवस्था सीसीएल करती है. जो छात्र इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं और इस क्षेत्र में भविष्य सवारना चाहते हैं उन विद्यार्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग सेवा प्रदान की जाएगी. सीसीएल एंट्रेंस टेस्ट के जरिए विद्यार्थियों का चयन करती है और चयनित विद्यार्थियों के लिए हर सुविधा मुफ्त प्रदान की जाती है.

जिसमें हॉस्टल, खानपान, कोचिंग और किताबें भी निशुल्क ही मुहैया कराया जाता है. यह योजना 2012 से चल रही है. जिसमें वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन देना होता है. जिसमें इस साल दो हजार आवेदन आया है. वहीं, लाडली में अब तक 1100 आवेदन आ चुके हैं. विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा कोयला क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी इस योजना का लाभ पहुंचाया जाता है.

रथ

ये भी देखें-राज्य के 59 ITI में से 55 प्राचार्य के पद 19 सालों से रिक्त, विधायक प्रदीप यादव ने मामले को बताया गंभीर

क्या है यह योजना
साल 2012 में सीसीएल ने ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों और कोयला क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को विशेष रुप से सहायता प्रदान करने के लिए लाल-लाडली योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत इंजीनियरिंग के क्षेत्र में इच्छुक विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था दी जाती है. इसके तहत पहले विद्यार्थियों का चयन स्कॉलरशिप के जरिए होता है. उसके बाद उन्हें हॉस्टल की व्यवस्था देकर निशुल्क कोचिंग करवाया जाता है. अब तक ऐसे सैकड़ों विद्यार्थी है जो देश के विभिन्न नामी इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट में दाखिला लेकर पढ़ाई कर रहे हैं. कई को तो बड़े-बड़े कंपनियों में रोजगार तक मिल चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details