रांची: सीसीएल के रांची स्थित दरभंगा हाउस को 3 दिनों के लिए सील कर दिया गया है. यहां के दो अधिकारियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. पॉजिटिव पाए जाने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया. सीसीएल के कर्मचारियों ने सीसीएल दफ्तर के बाहर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद सीसीएल प्रबंधन ने 3 दिनों के लिए सीसीएल दरभंगा हाउस को सील करने का फैसला किया. सीसीएल के यूनियन लीडर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना की वजह से सीसीएल के कोलकाता सेल ऑफिस को पिछले दिनों बंद कर दिया गया था, वहां से कई ऑफिसर को ट्रांसफर करके रांची जॉइनिंग कराया गया.
रांची: CCL दरभंगा हाउस 3 दिनों के लिए सील, दो अधिकारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव - सीसीएल दरभंगा हाउस में अधिकारी कोरोना पॉजिटिव
रांची में सीसीएल दरभंगा हाउस 3 दिनों के लिए सील करने का निर्णय लिया गया है. यहां 2 अधिकारियों में कोरोना संक्रमण पाए गए हैं. इसके बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है.
![रांची: CCL दरभंगा हाउस 3 दिनों के लिए सील, दो अधिकारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव ccl darbhanga house sealed for three days in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:44:10:1594998850-jh-ran-03-ccl-darbhanga-prdsrshan-pkg-jh10015-17072020171919-1707f-02170-1066.jpg)
ये भी पढ़ें:सीएम को मिली धमकी की हो रही जांच, खास निष्कर्ष पर पहुंचने के बाद दी जाएगी जानकारी: DGP
कोरोना काल में इन ऑफिसरों को जॉइनिंग के साथ क्वॉरेंटाइन में रखा जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इनमें से दो ऑफिसर 1 जुलाई को जॉइनिंग करने के बाद 4 दिनों के लिए फिर कोलकाता चले गए और 10 जुलाई को वापस आए. 11 से 16 जुलाई तक उन्होंने दरभंगा हाउस में काम किया. इस दौरान जांच हुई और दोनों अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने कहा कि संक्रमित अधिकारी ने अपनी ड्यूटी के दौरान पूरे दरभंगा हाउस में भ्रमण किया है. उन्होंने कहा कि पूरे परिसर को संक्रमण मुक्त करने के लिए भी उन्हें आंदोलन करना पड़ा. सीसीएल प्रबंधन काम रोकना नहीं चाहता है, लेकिन सीसीएल कर्मचारी चाहते हैं कि सीसीएल को पूरी तरह से सेनेटाइज करने के बाद ही वापस खोला जाए, क्योंकि अभी पूरी तरह से यह संक्रमित हो गया है. संक्रमित पाया गया अधिकारी कैंटीन से लेकर कई कैंपस में घूमा फिरा है.