झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छापर कोयला खदान खोलने की तैयारी, बरका-सयाल जीएम की पत्नी ने लिया जायजा - रांची समाचार

सीसीएल की ओर से रांंची में छापर कोयला खदान खोलने की रफ्तार में तेजी आई है. इसी बीच सीसीएल के बरका-सयाल जीएम की पत्नी प्रियंका सिंह जो संगिनी महिला मंडल के अध्यक्ष है और अपनी महिला मंडल के साथ छापर पहुंची.

CCL accelerates pace of opening of Chhapar coal mine in-ranchi
CCL ने छापर कोयला खदान को खोलने की रफ्तार में लाई तेजी

By

Published : Jan 12, 2021, 7:25 PM IST

रांचीः जिला के बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत छापर कोयला खदान को सीसीएल की ओर से खोलने की रफ्तार में तेजी आई है. वहीं लगातार सीसीएल के पदाधिकारियों के क्षेत्र में दस्तक हो रही है. इसी बीच सीसीएल के बरका-सयाल जीएम की पत्नी प्रियंका सिंह सह संगिनी महिला मंडल की अध्यक्ष अपनी महिला मंडल के साथ छापर पहुंचीं. इस मौके पर हेंदेगीर परियोजना के प्रोजेक्ट आफिसर पीसी राय भी शामिल हुए.

हरसंभव मदद का भरोसा

इस दौरान ग्रामीणों ने सभी अतिथियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया. ग्रामीण और महिला संघ के बीच परिचय कराया गया और सीसीएल की ओर से उत्खनन खोलने के बाद रैयत, विस्थापित, प्रभावित लोगों को यह संगिनी महिला संघ हरसंभव मदद का भरोसा दिया. इसके साथ संघ से जुड़ी अन्य जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराया गया.

ये भी पढ़े-हजारीबाग के उपन्यासकार की देश-विदेश में धूम, महज 23 साल में अंकुर ने लिखे तीन नोवेल

जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण

कार्यक्रम के समापन के दौरान 100 गरीब, बुजुर्ग और दिव्यांगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर चमरू लोहरा, कृष्णा लोहरा, अनिल लोहरा, वकील मुंडा, अर्जुन सिंह, प्रभु यादव, भानु सिंह, रामानंद लोहरा, रवि लोहरा, विजय लोहरा, राजन मुंडा, अरूण लोहरा, चरकू मुंडा, टारजन यादव, शाहबीर लोहरा, बालो लोहरा समेत कई लोग उपस्थित रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details