झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीबीएसई द्वारा 'विंटर-बाउंड' विद्यालयों के लिए परीक्षा तिथि घोषित - रांची न्यूज

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई द्वारा सर्दियों के मौसम के कारण 'विंटर-बाउंड' विद्यालयों के लिए परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. (CBSE Exam Date for Winter Bound Schools)

CBSE Exam Date for Winter Bound Schools
CBSE Exam Date for Winter Bound Schools

By

Published : Oct 25, 2022, 6:08 PM IST

रांची: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई द्वारा सर्दियों के मौसम के कारण 'विंटर-बाउंड' विद्यालयों के लिए परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है (CBSE Exam Date for Winter Bound Schools). मिली जानकारी के मुताबिक जो विद्यालय अधिक ठंड क्षेत्रों में स्थित है उन स्कूलों के लिए 15 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट और आंतरिक मूल्यांकन की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. क्योंकि सर्दियों में जनवरी माह में शीतकालीन अवकाश के दौरान ये स्कूल बंद रहेंगे.

सीबीएसई द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 2022-23 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट या आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी, 2023 से भारत और विदेशों में सभी संबद्ध स्कूलों के लिए निर्धारित है. हालांकि, सर्दियों के मौसम के कारण जनवरी के महीने में सर्दियों वाले क्षेत्रों में स्थित स्कूलों के बंद रहने की संभावना है, इसलिए, इन इलाकों में स्थित स्कूलों के लिए कक्षा 10 और 12 दोनों की परीक्षाएं 15 नवंबर 2022 से 14 दिसंबर 2022 (CBSE Date Sheet) तक आयोजित की जानी हैं. सीबीएसई ने अधिक ठंड पड़ने वाले क्षेत्र के स्कूलों के लिए सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा करते हुए इन स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट और आंतरिक मूल्यांकन के संचालन के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए हैं.

सीबीएसई का पत्र

खेलों से संबंधित विद्यर्थियों के लिए स्पेशल गाइडलाइन्स:सीबीएसई के द्वारा विद्यालयों को उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट तैयार करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि जिन स्कूलों का नाम बोर्ड के ऑनलाइन एलओसी में उपलब्ध नहीं है, उनके किसी भी छात्र को प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट और आंतरिक मूल्यांकन में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सीबीएसई के सिटी कॉर्डिनेटर डॉ राम सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इस घोषणा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए लिए सीबीएसई की ऑफिशिअल वेबसाइट पर जाकर जारी सूचनाओं को पढ़ा जा सकता है. इसके अलावे विद्यर्थियों में खेल एवं फिटनेस की भावना को जगाने के लिए सीबीएसई द्वारा सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी स्तर पर हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन विषय पर जोर दिया जा रहा है.

विद्यालयों में गेम्स स्पोर्ट्स के पीरियड का संचालन होना जरुरी है. इसलिए सीबीएसई द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स के अनुसार जो विद्यार्थी किसी राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किसी खेल में भाग रहे हैं उनके लिए सीबीएसई परीक्षाएं किसी अन्य तिथि पर आयोजित की जाएगी. यह नियम उन विद्यर्थियों के लिए भी है जो किसी अंतराष्ट्रीय स्तर के ओलिंपियाड में प्रतिभागी होंगे. इस गाइडलाइन्स के अनुसार विद्यर्थियों के लिए यह विकल्प सिर्फ थ्योरी परीक्षाएं में ही लागू होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details