रांची:खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत रांची के गुरु नानक स्कूल में 25 सितंबर से सीबीएसई क्लस्टर थ्री टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. टूर्नामेंट में झारखंड-बिहार के सीबीएसई स्कूल भाग ले रहे हैं, जिसमें बालक-बालिका दोनों टीमें शामिल हैं. बता दें कि प्रतियोगिता में 250 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं. वहीं, इस खेल का आयोजन अंडर 14 और 16 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए किया जा रहा है.
रांची में CBSE क्लस्टर टेबल टेनिस टूर्नामेंट की शुरुआत, झारखंड-बिहार की टीमें ले रही हैं हिस्सा - CBSE Cluster 3 Game Table Tennis Tournament begins in Ranchi
रांची के गुरु नानक स्कूल में 25 सितंबर से सीबीएसई क्लस्टर थ्री टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आगाज किया गया. इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी खेलो इंडिया के तहत राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे.
सीबीएसई क्लस्टर थ्री गेम टेबल टेनिस टूर्नामेंट
ये भी पढ़ें-झारखंड के 4 मजदूरों की आंध्र प्रदेश में मौत, ट्रैक्टर के नहर में गिरने से हुआ हादसा
झारखंड सरकार के सचिव भी पहुंचे उद्घाटन के मौके पर
टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर राज्य सरकार के सचिव अविनाश कुमार ने शिरकत करते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. मौके पर प्रिंसिपल ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते कहा की इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी खेलो इंडिया के तहत राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे.