झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषितः निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की बेटी ने लाए 97.6 फीसदी नंबर - रांची न्यूज

सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट जारी हो गए हैं. पटना जोन में झारखंड के स्कूलों का बेहतर प्रदर्शन है. हालांकि इस बार टॉपर की लिस्ट जारी नहीं की गई है. वहीं निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की बेटी ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

CBSE Board 12th Result Declared in ranchi
CBSE Board 12th Result Declared in ranchi

By

Published : Jul 22, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 5:48 PM IST

रांचीः सीबीएसई प्लस टू का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस रिजल्ट में झारखंड के स्कूलों ने भी प्रदर्शन बेहतर किया है. आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकाय में विद्यार्थियों का बेहतर प्रदर्शन देखा जा रहा है. वहीं निलंबित आईएएस पूजा सिघल की बेटी का भी 12वीं में बेहतर रिजल्ट रहा.

बताते चलें कि इस वर्ष सीबीएसई ने कहा है कि प्रबंधन की ओर से इस बार टॉपर का लिस्ट जारी नहीं की जाएगी. कोरोना महामारी के मद्देनजर सीबीएसई की ओर से इस सत्र में 2 टर्म में परीक्षाएं ली गई थी. आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम में झारखंड के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. 38 हजार 570 विद्यार्थियों में से 35 हजार 500 विद्यार्थी सफल हुए हैं. पटना रीजन के झारखंड का रिजल्ट 92.29 प्रतिशत हुआ है.

देखें पूरी खबर

इस परीक्षा में राजधानी रांची स्थित जेवीएम श्यामली स्कूल की बारहवीं की हर्षा प्रियम ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है. हर्षा 98.8 फीसदी अंक के साथ आर्ट्स सब्जेक्ट में टॉप टेन लिस्ट में भी है. बताते चलें कि इसी स्कूल में दसवीं में हर्षा प्रियम ने स्टेट टॉप किया था. उस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें नगद राशि देकर सम्मानित भी किया था. स्कूल परिसर पहुंची हर्षा और उसके माता-पिता ने भी खुशी जाहिर की है. साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल ने भी कहा है कि इस बच्ची ने 10th के साथ-साथ 12th में भी स्कूल का नाम रोशन किया है. ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान हर्षा ने कहा कि पेरेंट्स के अलावे शिक्षकों का भरपूर सहयोग मिला. इसी वजह से आज वह इस मुकाम तक पहुंच सकी है. आगे वह यूपीएससी की तैयारी करेगी.

राम सिंह, प्रिंसिपल
वहीं निलंबित आईएएस ऑफिसर पूजा सिंघल की बेटी आयुषी पुरवार 12वीं की सीबीएसई की परीक्षा में 97.6 फीसदी अंक के साथ सफल हुई है. टॉप ट्वेंटी लिस्ट में आयुषी का नाम शामिल है. बताते चलें कि जिस दिन ईडी की टीम उसके आवास पर पहुंची थी. पूजा सिंघल की बड़ी बेटी आयुषी पुरवार की 12वीं सीबीएसई की परीक्षा भी उसी दिन शुरू होने वाली थी. हालांकि लाख परिवारिक टेंशन के बावजूद उसने बेहतर रिजल्ट किया है. इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल राम सिंह ने आयुषी पुरवार को बधाई देते हुए उसकी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है.
Last Updated : Jul 22, 2022, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details