रांचीः सीबीएसई प्लस टू का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस रिजल्ट में झारखंड के स्कूलों ने भी प्रदर्शन बेहतर किया है. आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकाय में विद्यार्थियों का बेहतर प्रदर्शन देखा जा रहा है. वहीं निलंबित आईएएस पूजा सिघल की बेटी का भी 12वीं में बेहतर रिजल्ट रहा.
सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषितः निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की बेटी ने लाए 97.6 फीसदी नंबर - रांची न्यूज
सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट जारी हो गए हैं. पटना जोन में झारखंड के स्कूलों का बेहतर प्रदर्शन है. हालांकि इस बार टॉपर की लिस्ट जारी नहीं की गई है. वहीं निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की बेटी ने बेहतर प्रदर्शन किया है.
बताते चलें कि इस वर्ष सीबीएसई ने कहा है कि प्रबंधन की ओर से इस बार टॉपर का लिस्ट जारी नहीं की जाएगी. कोरोना महामारी के मद्देनजर सीबीएसई की ओर से इस सत्र में 2 टर्म में परीक्षाएं ली गई थी. आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम में झारखंड के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. 38 हजार 570 विद्यार्थियों में से 35 हजार 500 विद्यार्थी सफल हुए हैं. पटना रीजन के झारखंड का रिजल्ट 92.29 प्रतिशत हुआ है.
इस परीक्षा में राजधानी रांची स्थित जेवीएम श्यामली स्कूल की बारहवीं की हर्षा प्रियम ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है. हर्षा 98.8 फीसदी अंक के साथ आर्ट्स सब्जेक्ट में टॉप टेन लिस्ट में भी है. बताते चलें कि इसी स्कूल में दसवीं में हर्षा प्रियम ने स्टेट टॉप किया था. उस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें नगद राशि देकर सम्मानित भी किया था. स्कूल परिसर पहुंची हर्षा और उसके माता-पिता ने भी खुशी जाहिर की है. साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल ने भी कहा है कि इस बच्ची ने 10th के साथ-साथ 12th में भी स्कूल का नाम रोशन किया है. ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान हर्षा ने कहा कि पेरेंट्स के अलावे शिक्षकों का भरपूर सहयोग मिला. इसी वजह से आज वह इस मुकाम तक पहुंच सकी है. आगे वह यूपीएससी की तैयारी करेगी.