रांचीः झारखंड हाई कोर्ट ने चर्चित हजारीबाग के बरही रूपेश हत्याकांड की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया है. मामले की सुनवाई के दौरान (hearing on CBI probe in Rupesh murder) सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने जांच की स्थिति को देखने के बाद इस मामले की जांच की प्रगति संतोषजनक नहीं पाया. अदालत ने यह माना कि जांच जिस तरह से होनी चाहिए वह नहीं हुई है. इसलिए जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड हाई कोर्ट ने पूछा- रुपेश की मौत मामले की जांच सीबीआई को क्यों नहीं दी जाए, बताए राज्य सरकार
झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत ने इस मामले पर सुनवाई (hearing on CBI probe in Rupesh murder) की. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने अदालत से गुहार लगाई कि रूपेश हत्याकांड (Rupesh murder case) मामले की जांच ठीक से नहीं की जा रही है. इसलिए इस मामले की जांच स्वतंत्र एजेंसी सीबीआई से कराई जाए. वहीं राज्य सरकार के अधिवक्ता ने सीबीआई जांच का विरोध करते हुए कहा कि जांच ठीक से चल रही है और शीघ्र ही जांच पूरी कर ली जाएगी. अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया है. साथ ही कहा कि सीबीआई जल्द से जल्द इस मामले को अपने हाथों में ले ले. साथ ही कोर्ट ने जिला प्रशासन को भी इस मामले से संबंधित दस्तावेज तुरंत सीबीआई को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया है.