झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लालू प्रसाद की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जमानत के खिलाफ सीबीआई सुप्रीम कोर्ट की ओर - लालू यादव की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

चारा घोटाला से जुड़े एक मामले में लालू यादव की जमानत पर 6 नवंबर को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होने वाली है, लेकिन उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है, क्योंकि सीबीआई दूसरे मामले में हाई कोर्ट की ओर से दी गई जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी में है.

Lalu Yadav, लालू यादव
लालू यादव (फाइल)

By

Published : Oct 30, 2020, 8:24 PM IST

रांची: बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की मुश्किलें बढ़ सकती है. चारा घोटाला की जांच कर रहे सीबीआई ने लालू प्रसाद को हाई कोर्ट से मिले बेल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने का मन बना चुका है, तैयारी शुरू कर दी गई है, सूत्रों की मानें तो अधिवक्ताओं से भी राय मशविरा कर ली गई है, शीघ्र ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी जाएगी.

चारा घोटाला के 5 मामले में लालू प्रसाद आरोपी हैं, जिसमें 4 मामले में उन्हें सीबीआई की निचली अदालत से सजा दी गई है. सीबीआई कोर्ट की ओर से दी गई सजा के खिलाफ उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें तीन मामले में उन्हें बेल मिला हुआ है, वर्तमान में दुमका मामले में उनकी जमानत याचिका पर 6 नवंबर को हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है, पिछले महीने उन्हें चाईबासा के दूसरे मामले में जमानत दी गई थी, झारखंड हाई कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ सीबीआई लालू प्रसाद की जमानत याचिका को खारिज करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details