झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जज उत्तम आनंद हत्याकांड: सीबीआई स्पेशल सेल ने केस किया टेक ओवर - Ranchi News

धनबाद जज उत्तम आनंद की मौत की जांच सीबीआई ने टेक ओवर कर लिया है. धनबाद सदर थाना से सीबीआई की टीम ने केस को टेकओवर किया. एएसपी रैंक के अधिकारी इस केस की जांच करेंगे.

Dhanbad judge Uttam Anand murder
Dhanbad judge Uttam Anand murder

By

Published : Aug 4, 2021, 7:52 PM IST

Updated : Aug 4, 2021, 8:04 PM IST

रांची: धनबाद के एडीजे उत्तम आनंद हत्या मामले की जांच अब सीबीआई करेगी. धनबाद के सदर थाने में दर्ज केस को सीबीआई ने बुधवार को टेकओवर कर लिया. सीबीआई के स्पेशल क्राइम सेल के द्वारा केस की जांच नए सिरे से की जाएगी. एएसपी रैंक के अधिकारी विजय कुमार शुक्ला केस का अनुसंधान करेंगे.

ये भी पढ़ें-धनबाद जज मौत मामलाः सीबीआई मुख्यालय जांच पर सहमत, सरकार ने की थी जांच की अनुशंसा

20 सदस्यीय एसआईटी गठित

सीबीआई एसपी जगरूप एस गुसिन्हा के आदेश पर केस में जांच के लिए 20 सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है. एसआईटी में अलग से फोरेंसिक की टीम को भी शामिल किया गया है. सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक, 30 जुलाई को झारखंड सरकार के गृह विभाग ने केस टेकओवर करने की अनुशंसा भेजी थी. इसके बाद भारत सरकार के डीओपीटी के द्वारा केस के अनुसंधान का आदेश जारी हुआ था, जिसके बाद सीबीआई के स्पेशल क्राइम सेल ने मामले में 4 अगस्त को धनबाद के सदर थाने में दर्ज केस को टेकओवर किया. सीबीआई को अनुसंधान में झारखंड पुलिस भी मदद करेगी.

धनबाद पहुंच चुकी है फोरेंसिक टीम
अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई की फोरेंसिक टीम धनबाद पहुंच चुकी है. वहीं, गुरुवार को सीबीआई की टीम केस में अनुसंधान शुरू कर देगी. झारखंड हाई कोर्ट ने भी मंगलवार को सुनवाई के दौरान जल्द से जल्द केस की जांच शुरू करने का निर्देश दिया था. तब केंद्र सरकार के अधिवक्ता ने जानकारी दी थी कि केस की सीबीआई जांच को लेकर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-धनबाद जज मौत मामला: सीबीआई जांच की अनुशंसा को अदालत की मुहर, मॉनिटरिंग करती रहेगी हाई कोर्ट

कब कब क्या हुआ

28 जुलाई की सुबह जज उत्तम आनंद मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. वॉक के दौरान अज्ञात वाहन के चपेट में आने से उनकी मौत की बात सामने आयी थी, लेकिन उसी दिन सीसीटीवी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें स्पष्ट दिखा था कि एक ऑटो में बैठे लोग किनारे की तरफ ऑटो ले जाकर उत्तम आनंद को चपेट में लिया था. घटना के बाद जज उत्तम आनंद की पत्नी के बयान पर धनबाद के सदर थाने में अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई थी. एसआईटी ने अबतक की जांच में सुनियोजित हत्या से जुड़ा कोई साक्ष्य नहीं पाया था. वहीं, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लिया था. मामले में झारखंड हाईकोर्ट के द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है. 30 जुलाई को झारखंड सरकार ने सीबीआई से जांच कराने की अनुशंसा की थी.

Last Updated : Aug 4, 2021, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details