झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज अवैध खनन केस में सीबीआई की एंट्री, पंकज मिश्रा समेत आठ बनाए गए आरोपी

CBI investigation of Sahibganj illegal mining. झारखंड के साहिबगंज में अवैध खनन घोटले में ईडी के बाद अब आधिकारिक रूप से सीबीआई ने भी इंट्री मार दी है. सीबीआई ने मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है. सीबीआई ने अपने एफआईआर में बरहेट के विधायक प्रतिनिधि और ईडी केस में मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा सहित आठ को आरोपी बनाया है.

Sahibganj illegal mining CBI investigation
Sahibganj illegal mining CBI investigation

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 21, 2023, 9:33 PM IST

रांची: झारखंड के साहिबगंज में ईडी 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में जांच में कई बड़े खुलासे कर चुकी है. अब इसी मामले में सीबीआई की भी इंट्री हो गई है. साहिबगंज में अवैध खनन की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है. सीबीआई के चर्चित डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह को केस का आईओ बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-ईडी के रडार पर साहिबगंज एसपी, अचल संपत्तियों और निवेश से जुड़ी जानकारी जुटा रही एजेंसी

ईडी के बाद सीबीआई ने दर्ज किया एफआईआर: सीबीआई ने अपने एफआईआर में बरहेट के विधायक प्रतिनिधि और ईडी केस में मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा, कारोबारी विष्णु कुमार यादव, पवितर कुमार यादव, साहिबगंज जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजेश यादव, संजय कुमार यादव, बच्चू यादव, संजय यादव, सुवेश मंडल समेत अन्य को आरोपी बनाया है.

दो केस को किया गया टेकओवर:साहिबगंज के मुफ्फसिल थाना में विजय हांसदा के द्वारा दर्ज कोर्ट कंप्लेन के साथ-साथ विजय हांसदा के द्वारा साहिबगंज के ही एसटी-एससी थाना में दर्ज केस 6/22 को सीबीआई ने टेकओवर किया है. आरोपियों के खिलाफ झारखंड माइंस एंड मिनरल्स एक्ट, आर्म्स एक्ट व एसटी-एससी एक्ट की संगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुई जांच:गौरतलब है कि झारखंड के साहिबगंज में हुए अवैध खनन की जांच सीबीआई से कराने के लिए विजय हांसदा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. लेकिन बाद में विजय ने अपनी याचिका वापस लेने की कोशिश की थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने सीबीआई को मामले में पीई दर्ज कर जांच का आदेश दिया था. अदालत ने सीबीआई को सारे पक्ष में जांच का आदेश दिया था, जिसके बाद सीबीआई ने अवैध खनन से जुड़ा विजय हांसदा का केस टेकओवर कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details