झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः सिदो कान्हू के वंशज के मौत की हो सीबीआई जांच, आजसू ने की मांग - रांची में सिदो कान्हू के वंशज की मौत

आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता ने सरकार से सिदो कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि इस मामले में सिदो कान्हू के वंशज को इंसाफ जल्द मिलना चाहिए.

Press conference of ajsu
आजसू की प्रेस कांफ्रेस

By

Published : Jun 26, 2020, 3:19 AM IST

रांची: सिदो कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू का 12 जून को लावारिस हालत में शव मिलने के बाद आजसू पार्टी ने सरकार से रामेश्वर मुर्मू की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा है कि सरकार संथाल हूल के महानायक के वंशजों की बात को गंभीरता से लें और इस घटना की सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराए.

परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

सिदो कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू का शव 12 जून को लावारिस हालत में मिलने के बाद उनके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मृतक की पत्नी कपरो किस्कू ने बरहेट थाने में आवेदन देकर बताया कि उनके पति की हत्या भोगनाडीह निवासी सद्दाम अंसारी ने की है. एफआईआर में यह भी कहा गया कि सद्दाम अंसारी ने एक आदिवासी युवती पर भद्दी टिप्पणी करने पर रामेश्वर मुर्मू ने इसका विरोध किया था. जिस कारण दोनों में हाथापाई हुई और सद्दाम अंसारी ने जान से मारने की धमकी दी और उसी रात रामेश्वर मुर्मू का संदिग्ध मौत हो गयी.

इसे भी पढे़ं:-रांची में क्राइम मीटिंग का आयोजन, अपराध पर रोकथाम के लिए सिटी एसपी ने दिए कई दिशा-निर्देश

मौत के बाद आजसू पार्टी ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि सरकार संथाल हूल के महानायक के वंशजों के सुरक्षा की बात को गंभीरता से लें और इस घटना की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दें. ताकि दोषी को उचित सजा मिल सके और झारखंड महानायक और स्वतंत्र सेनानी सिदो कान्हू के परिवार को न्याय प्राप्त हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details