चंदौली: सब्सिडाइज्ड कोयले की अवैध बिक्री की जड़ों को खंगालने के लिए मंगलवार को भी सीबीआई टीम चंदासी स्थित कोल में मौजूद रही. इस दौरान टीम ने कोयले की खरीद फरोख्त को लेकर दो व्यवसासियों से पूछताछ की. इस दौरान टीम ने व्यवसायियों के यहां कई दस्तावेज जब्त किये. कोलमंडी में सीबीआई की मौजूदगी से अन्य व्यापारियों में भी हड़कंप की स्थिति बनी रही.
झारखंड टीम ने की है छापेमारी
दरअसल, मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चंदासी स्थित मंडी में काफी बड़े पैमाने में कोयले का कारोबार होता है. इस कार्य में दस्तावेजों की हेरफेर से कई बार कर चोरी के मामले सामने भी आ चुके हैं. झारखंड सीबीआई द्वारा पिछले दिनों बिहार के बड़े व्यापारी के यहां छापेमारी के दौरान चंदासी कोलमंडी के कई व्यापारियों से लेनेदेन की जानकारी हाथ लगी थी.