झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चंदासी कोल मंडी में CBI की जांच दूसरे दिन भी जारी, 2 व्यवसायियों से हुई पुछताछ - चंदौली खबर

चंदौली में चंदासी कोल मंडी में सीबीआई की जांच दूसरे दिन भी जारी रही. इस दौरान टीम ने कोयले की खरीद फरोख्त को लेकर दो व्यवसासियों से पूछताछ की.

cbi investigation in chandasi coal mandi continues for the second day
चंदासी कोल मंडी में CBI की जांच दूसरे दिन भी जारी

By

Published : Mar 3, 2021, 3:43 AM IST

चंदौली: सब्सिडाइज्ड कोयले की अवैध बिक्री की जड़ों को खंगालने के लिए मंगलवार को भी सीबीआई टीम चंदासी स्थित कोल में मौजूद रही. इस दौरान टीम ने कोयले की खरीद फरोख्त को लेकर दो व्यवसासियों से पूछताछ की. इस दौरान टीम ने व्यवसायियों के यहां कई दस्तावेज जब्त किये. कोलमंडी में सीबीआई की मौजूदगी से अन्य व्यापारियों में भी हड़कंप की स्थिति बनी रही.

झारखंड टीम ने की है छापेमारी
दरअसल, मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चंदासी स्थित मंडी में काफी बड़े पैमाने में कोयले का कारोबार होता है. इस कार्य में दस्तावेजों की हेरफेर से कई बार कर चोरी के मामले सामने भी आ चुके हैं. झारखंड सीबीआई द्वारा पिछले दिनों बिहार के बड़े व्यापारी के यहां छापेमारी के दौरान चंदासी कोलमंडी के कई व्याप‌ारियों से लेनेदेन की जानकारी हाथ लगी थी.

इसे भी पढ़ें-एशिया की सबसे बड़ी कोल मंडी चंदासी में कारोबारी के यहां सीबीआई की रेड

सकते में है कोल मंडी के व्यापारी
कोयले के अवैध कारोबार की जड़ों को खंगालने के लिए सीबीआई की टीम सोमवार को चंदासी कोलमंडी में आ धमकी. टीम ने यहां एक व्यापारी से उसकी गद्दी पर जाकर घंटो पूछताछ की. इसके बाद वहां से कई दस्तावेज एकत्र कर उसे जब्त कर लिया. बुधवार को भी सीबीआई की टीम ने दो कोल व्यवसायियों के यहां पूछताछ की. यहां से भी टीम ने कई आवश्यक दस्तावेज जब्त किए हैं. ऐसे में कोल मंडी के अन्य व्यापारियों के यहां छापेमारी की आशंका से सकते में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details