झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्रक से पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे थे पशु, पुलिस ने तीन ट्रक चालकों को हिरासत में लिया - रांची में 90 मवेशियों से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा

रांची में पुलिस-प्रशासन पशु तस्करों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से लगातार छापेमारी कर रही है. ताजा मामला जिले के बुंडू थाना का है, जहां पुलिस ने तीन ट्रक समेत 90 मवेशियों को जब्त करन में सफलता पायी है.

90 मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ा
90 मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ा

By

Published : Dec 6, 2020, 10:46 PM IST

रांची: जिले में अवैध पशु तस्करी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में जिले के बुंडू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर टोल ब्रिज के पास से तीन ट्रक समेत 90 मवेशियों को जब्त किया है और तीनों ट्रक चालकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

देखें पूरी खबर

क्या कहती है पुलिस

बुंडू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से मवेशियों को बिहार से रांची टाटा मार्ग होते हुए कोलकाता लाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर बुंडू पुलिस ने टोल ब्रिज के पास वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान में तीन ट्रक में अवैध रूप से मवेशी लदे मिले. तीनों ट्रक से मवेशियों को कोलकाता पहुंचाया जा रहा था. पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया.

ये भी पढ़े-महिलाओं की सुरक्षा के लिए खर्च होंगे 3 करोड़, 300 थानों में खोला जाएगा महिला हेल्प डेस्क

लगातार जारी है छापेमारी अभियान

इन दिनों पुलिस प्रशासन पशु तस्करों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से लगातार छापेमारी कर रही है. रविवार को रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र चंदवे चौक के पास ओयना जाने वाले रास्ते से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक ट्रक को पकड़ा था, जिसमें 14 मवेशियों को लादकर ले जाया जा रहा था. मवेशियों से लदे ट्रक को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है और उसके साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details