रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र में चोरों का उत्पात लगातार जारी है. ताजा मामला विद्या नगर मोहल्ले का है. इस इलाके में अज्ञात चोरों ने सुधीर शर्मा नामक व्यक्ति के घर में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
विद्या नगर के रहने वाले सुधीर शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ होली मनाने के लिए अपने गांव गए हुए थे, इस दौरान घर में ताला बंद था. शनिवार की सुबह जब सुधीर अपने घर पहुंचे तो घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ देखकर चौंक गए. घर के अंदर जाने पर पूरे घर का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी को चोरों ने तोड़कर उसमें रखे गहने गायब कर दिए थे.