झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में चोरों का आतंक, घर का ताला तोड़ लाखों के सामान किए गायब

विद्या नगर के रहने वाले सुधीर शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ होली मनाने के लिए अपने गांव गए हुए थे, इस दौरान घर में ताला बंद था. शनिवार की सुबह जब सुधीर अपने घर पहुंचे तो घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ देखकर चौंक गए. घर के अंदर जाने पर पूरे घर का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी को चोरों ने तोड़कर उसमें रखे गहने गायब कर दिए थे.

रांची में चोरों का आतंक

By

Published : Mar 23, 2019, 3:10 PM IST

रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र में चोरों का उत्पात लगातार जारी है. ताजा मामला विद्या नगर मोहल्ले का है. इस इलाके में अज्ञात चोरों ने सुधीर शर्मा नामक व्यक्ति के घर में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

रांची में चोरों का आतंक

विद्या नगर के रहने वाले सुधीर शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ होली मनाने के लिए अपने गांव गए हुए थे, इस दौरान घर में ताला बंद था. शनिवार की सुबह जब सुधीर अपने घर पहुंचे तो घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ देखकर चौंक गए. घर के अंदर जाने पर पूरे घर का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी को चोरों ने तोड़कर उसमें रखे गहने गायब कर दिए थे.

पुलिस को सूचना
घर में चोरी की सूचना सुधीर शर्मा ने अरगोड़ा पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजी कुत्तों की मदद से चोरों का सुराग ढूंढने का प्रयास कर रही है.

लगातार हो रही चोरी
हाल के दिनों में अरगोड़ा थाना क्षेत्र में चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है, होली से दो दिन पहले भी हाईकोर्ट के सेवानिर्वित रजिस्ट्रार सहित तीन लोगों के घरों में एक ही दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था. पुलिस अभीतक चोरों की गिरफ्तारी के लिए खाक छान रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details