झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में जबरन बीफ खिलाने की दो घटनाएं, हिंदू संगठनों ने जताया सख्त विरोध - झारखंड न्यूज

पिछले चार दिनों के अंदर झारखंड में जबरन बीफ खिलाने के दो मामले (Case of forced beef feeding in Jharkhand) सामने आए हैं. एक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है, जबकि दूसरे मामले में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है. इन घटनाओं को लेकर बीजेपी और हिंदू संगठनों ने विरोध जताया है. झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Jharkhand BJP President Deepak Prakash) ने इसे सोची समझी साजिश बताया है.

Case of forced beef feeding in Jharkhand
घटनास्थल पर पुलिस और स्थानीय नेता

By

Published : Jan 3, 2023, 3:59 PM IST

रांची: झारखंड में दो स्थानों पर लोगों को जबरन बीफ खिलाने (Case of forced beef feeding in Jharkhand) और इसका विरोध करने पर मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं. इन मामलों में एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है. पहली घटना हजारीबाग जिले के बरही प्रखंड अंतर्गत बरियठ बिरहोर टोला की है.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज में युवक को प्रतिबंधित मांस खिलाने का मामला, आरोपी मिठुन शेख सहित पांच लोगों पर केस दर्ज

यहां आदिम जनजाति समुदाय के मनोज बिरहोर ने बरही थाना में दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा है कि बीते 30 दिसंबर को दुलमाहा गांव के रहने वाले खलील मियां एक अन्य व्यक्ति के साथ गांव आया और लोगों से कहा कि आज रात सभी लोगों के खाने-पीने का इंतजाम मेरी तरफ से रहेगा. उसने बिरहोर टोला के दर्जनों लोगों को पहले शराब पिलाई और इसके बाद उन्हें भोजन में मांस के बड़े टुकड़े परोसे गए. संदेह होने पर उनलोगों ने विरोध किया तो उसने धारदार हथियार दिखाकर उन्हें मांस खाने को मजबूर किया. मनोज बिरहोर ने घटना के तीसरे दिन थाना पहुंचकर आवेदन दिया तो पुलिस ने गांव पहुंचकर इसकी जांच की. इस दौरान राजेश बिरहोर के घर से बीफ के अवशेष बरामद किए गए. इसके बाद पुलिस ने आरोपी खलील मियां को गिरफ्तार कर लिया है.

इसी तरह की घटना साहिबगंज जिले के राधानगर थाना अंतर्गत तालबन्ना गांव में सामने आई है. गांव के चंदन रविदास नामक युवक ने थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा है कि मिठुन शेख, नसीम शेख, फिरोज शेख सहित पांच लोगों ने बीते 31 दिसंबर को उसे जबरन बीफ खिलाया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और उसका हाथ तोड़ दिया गया. पुलिस ने कहा है कि इस मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

इधर भारतीय जनता पार्टी और हिंदू संगठनों के नेताओं ने इन घटनाओं पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Jharkhand BJP President Deepak Prakash) ने कहा है कि एक सोची-समझी साजिश के तहत इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने वाले मुख्यमंत्री जी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्या? ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है. विश्व हिंदू परिषद और दूसरे संगठनों ने भी इन मामलों में तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details