रांची: झारखंड में दो स्थानों पर लोगों को जबरन बीफ खिलाने (Case of forced beef feeding in Jharkhand) और इसका विरोध करने पर मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं. इन मामलों में एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है. पहली घटना हजारीबाग जिले के बरही प्रखंड अंतर्गत बरियठ बिरहोर टोला की है.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज में युवक को प्रतिबंधित मांस खिलाने का मामला, आरोपी मिठुन शेख सहित पांच लोगों पर केस दर्ज
यहां आदिम जनजाति समुदाय के मनोज बिरहोर ने बरही थाना में दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा है कि बीते 30 दिसंबर को दुलमाहा गांव के रहने वाले खलील मियां एक अन्य व्यक्ति के साथ गांव आया और लोगों से कहा कि आज रात सभी लोगों के खाने-पीने का इंतजाम मेरी तरफ से रहेगा. उसने बिरहोर टोला के दर्जनों लोगों को पहले शराब पिलाई और इसके बाद उन्हें भोजन में मांस के बड़े टुकड़े परोसे गए. संदेह होने पर उनलोगों ने विरोध किया तो उसने धारदार हथियार दिखाकर उन्हें मांस खाने को मजबूर किया. मनोज बिरहोर ने घटना के तीसरे दिन थाना पहुंचकर आवेदन दिया तो पुलिस ने गांव पहुंचकर इसकी जांच की. इस दौरान राजेश बिरहोर के घर से बीफ के अवशेष बरामद किए गए. इसके बाद पुलिस ने आरोपी खलील मियां को गिरफ्तार कर लिया है.