रांची:राजधानी रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र के कोनकी गांव के नाबालिक बच्चा शहनवाहज अंसारी का शव उसके घर से दो सौ मीटर की दूरी पर एक कुएं बरामद हुआ है. घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि पुलिस ने उसी गांव के 5 लोगो को शक के आधार पर हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है. वहीं प्रशासन की मानें तो जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती है, तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता है.
रांची: कुएं में मिला था बच्चे का शव, पुलिस के हाथ अब तक खाली
रांची में 12 जनवरी को पिठौरिया थाना क्षेत्र के कोनकी निवासी शाहजहां अंसारी का नाबालिग बेटा शहनवाहज अंसारी घर के पास से लापता हो गया था. 17 जनवरी को उसका शव पास के कुएं से बरामद हुआ था. घटना के 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है.
घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में मायूसी है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था, जिसमें अब 24 घंटा बाकी है, अगले 24 घंटे में यदि पुलिस अपराधियों का पता नहीं लगा पाती है तो पिठौरिया थाना का घेराव किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं: रांची में कुएं से मिला अपहृत 8 वर्षीय बच्चे का शव, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
12 जनवरी से शहनवाहज अंसारी था लापता
12 जनवरी को पिठौरिया थाना क्षेत्र के कोनकी निवासी शाहजहां अंसारी का नाबालिग बेटा शहनवाहज अंसारी घर के पास से ही लापता हो गया था. थाना में शहनवाहज के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था, जिसके बाद पुलिस खोजबीन में जुटी थी. 17 जनवरी को बच्चे का शव गांव के एक कुएं में मिला, जिसके बाद ग्रामीण ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पिठौरिया-ठाकुरगांव मुख्य सड़क को जाम कर दिया था. बाद में घटनास्थल पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए थे.