झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CM के काफिले पर हमला: जांच टीम के अध्यक्ष बोले- 'नंदन गांव में नीतीश को मारने की थी साजिश' - buxar news

जनवरी 2018 में मुख्यमंत्री के काफिले पर हुए हमले के दौरान कई सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे. जिसके बाद राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष विद्यानंद विकल के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया था.

case of attack on Chief Minister disclosed in Buxar
जानकारी देते विद्यानंद विकल

By

Published : Sep 3, 2020, 5:12 PM IST

Updated : Sep 3, 2020, 5:20 PM IST

बक्सरःबिहार विधानसभा चुनाव से पहले एकदिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष विद्यानंद विकल के बयान से खलबली मच गई है. जनवरी 2018 में जिले के नंदन गांव में मुख्यमंत्री के काफ़िले पर हुए हमले का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को मारने की तैयारी थी. सुरक्षाकर्मियों की सूझबूझ से सीएम की जान बची थी.

देखें पूरी खबर

दरअसल, जनवरी 2018 में बक्सर के नंदन गांव में समीक्षा यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर हमला हुआ था. इस मामले का खुलासा राज्य सरकार के अनुसूचित जाति आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने किया है.

'मुख्यमंत्री को मारने के लिए विपक्ष के नेताओं एवं एक विशेष जाति के लोगों की तैयारी थी. लेकिन इस घटना में सुरक्षाकर्मियों ने आपने जान पर खेलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुरक्षित बाहर निकाला'
विद्यानंद विकल, राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष

कई सुरक्षाकर्मी हुए थे घायल
जनवरी 2018 में मुख्यमंत्री के काफिले पर हुए हमले के दौरान कई सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे. जिसके बाद राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष विद्यानंद विकल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. टीम ने नंदन गांव में पहुंच कर पूरे मामले की जांच रिपोर्ट तैयार की.

इसे भी पढे़ं:- मनरेगा कर्मियों की हड़ताल रहेगी जारी, मंत्री के साथ वार्ता विफल

'गांव के लोगों के बयान से सच्चाई सामने आई है और यह खुलासा हुआ कि एक विशेष जाति के लोग विपक्षी पार्टी के नेताओं के साथ मिलकर मुख्यमंत्री को मारने के लिए उनके काफिले पर ईंट पत्थर से हमला किया था. मामले में जितने भी निर्दोष दलितों को इस घटना में पुलिस ने पकड़ा था, उन्हें मुक्त किया गया है'.
विद्यानंद विकल, राज्य खाद्य आयोग केअध्यक्ष

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तत्कालीन जांच टीम के नेतृत्वकर्ता के इस बयान से जिले में खलबली मच गई है. कोई इस बयान को सियासी तो कोई इसे सच्चाई से जोड़कर देख रहा है.

Last Updated : Sep 3, 2020, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details