रांचीः झारखंड के पूर्व डीजीपी डी के पांडेय, उनकी पत्नी पूनम पांडेय और उनके बेटे शुभंकन के खिलाफ शनिवार को महिला थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है. डीके पांडेय की बहू रेखा मिश्रा ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है और कार्रवाई करने की मांग की है.
उन्होंने प्राथमिकी में कहा है कि 3 साल पहले उनकी शादी हुई थी और शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. साथ ही मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया जा रहा था. तंग आकर वह अपने पिता के घर वापस आ गईं थीं.
झारखंड में डीजीपी के पद पर सबसे लंबा कार्यकाल डीके पांडेय का रहा था. हैरत की बात यह है कि उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए शक्ति एप को प्रचारित किया, महिला कमांडो की तैनाती की, शक्ति मोबाइल की शुरुआत की, राज्य के थानों में महिला मुंशी का प्रस्ताव भी रखा, लेकिन वह अपने ही घर में दहेज प्रताड़ना के आरोपी बन गए हैं.