रांची: जिले में फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ रांची के जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. युवक के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है.
कौन है आरोपी
प्रदीप हेंब्रम नाम के फेसबूक यूजर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. बिरसा चौक निवासी सौरभ कुमार और स्थानीय हिंदू समाज के लोगों ने हटिया निवासी प्रदीप हेंब्रम नामक युवक के खिलाफ जगन्नाथपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर रोड नंबर तीन स्थित विलका उसुम निवासी प्रदीप हेंब्रम ने फेसबुक पर हिदू देवी-देवताओं, पुजा स्थल, ऋषि मुनियों, धर्म स्थल के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की है.