झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: फेसबुक पर किया धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला पोस्ट, जगन्नाथपुर थाना में FIR दर्ज - Case filed against Pradeep Hembram in Ranchi

रांची में एक युवक ने फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया है, इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. जगन्नाथपुर थाना में स्थानीय लोगों ने प्रदीप हेंब्रम नामक युवक पर मामला दर्ज करवाया है.

Case filed against a youth for posting objectionable Hindu deities in ranchi
आपत्तिजनक पोस्ट मामले में FIR दर्ज

By

Published : May 31, 2020, 10:44 PM IST

रांची: जिले में फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ रांची के जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. युवक के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है.


कौन है आरोपी
प्रदीप हेंब्रम नाम के फेसबूक यूजर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. बिरसा चौक निवासी सौरभ कुमार और स्थानीय हिंदू समाज के लोगों ने हटिया निवासी प्रदीप हेंब्रम नामक युवक के खिलाफ जगन्नाथपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर रोड नंबर तीन स्थित विलका उसुम निवासी प्रदीप हेंब्रम ने फेसबुक पर हिदू देवी-देवताओं, पुजा स्थल, ऋषि मुनियों, धर्म स्थल के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की है.

इसे भी पढे़ं:-रांची: दुष्कर्म के प्रयास मामले में आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग, रिम्स के डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन

सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं का अपमान देख स्थानीय लोग बिफर पड़े हैं. लोगों का कहना है कि हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर सद्भाव को खराब करने का काम किया जा रहा है, प्रदीप हेंब्रम ने पहले भी इस तरह के आपत्तिजनक पोस्ट किया है. शिकायतकर्ता ने प्रदीप हेंब्रम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इधर, जगन्नाथपुर थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details