मुजफ्फरपुर:फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड का मामला बढ़ता जा रहा है. एक ओर जहां परिजन और राजनेता सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर कई फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों पर सुशांत को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया जा रहा है. इस क्रम में बुधवार को मुजफ्फरपुर कोर्ट में कई बॉलीवुड दिग्गजों पर केस दर्ज किया गया है.
बुधवार को मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में सलमान खान सहित फिल्म जगत के निर्माता-निर्देशक समेत 8 बड़ी हस्तियों के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया गया है. इसमें करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर समेत कई बड़ी हस्तियों के नाम शामिल हैं. अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने केस दर्ज कराया है.
सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप