रांची: जिले के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बालसिरिग गांव में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सभी बालसिरिंग गांव में इकट्ठा होकर किसी बात पर बहस कर रहे थे, जिसके बाद तुपुदाना पुलिस की गश्ती जब मौके पर पहुंची तब लोग इधर-उधर हो गए. हालांकि एएसआई ललन सिंह के बयान पर तुपुदाना ओपी में लॉकडाउन उल्लंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
बता दें कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए एक जगह एकत्रित नहीं होना है, बावजूद इसके लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे है. कोरोना कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले तीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इनमें पहली एफआईआर में तिवारी टैंक रोड में रहने वाले मो तौहीद को नामजद आरोपित बनाया गया है, दूसरी एफआईआर में निजामनगर निवासी मो. सरवर और तीसरी एफआईआर में निजामनगर निवासी मो. मेहताब के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ज्ञान रंजन सिंह ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. लगातार एफआईआर दर्ज की जा रही है.