रांचीः झारखंड में अवैध शराब का कारोबार बहुत तेजी के साथ फैल रहा है. खासकर राजधानी रांची में तो महंगे शराब के ब्रांड में दोयम दर्जे का शराब भरकर बेचने का धंधा खूब फल-फूल रहा है. अवैध शराब के इस खेल में कबाड़ी वाले भी बड़े भागीदार बनकर सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब पुरानी शराब की बोतले खरीदने वाले कबाड़ी भी पुलिस और उत्पाद विभाग के रडार पर (case against bottles supply to liquor mafia in Ranchi) हैं.
इसे भी पढ़ें- रांची में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, बोतल और पैकिंग मशीन सहित कई सामान बरामद
क्या है पूरा मामलाः अवैध शराब के खेल में अब कबाड़ी वाले भी भागीदार बन गए हैं. शराब माफियाओं को कबाड़ी वाले ही बोतल की सप्लाई करते हैं, उसी बोतल में नकली शराब असली बोलकर बाजार में बेचा जी रही है. उत्पाद विभाग और रांची पुलिस की जांच में इसका खुलासा हुआ है. मामला सामने आने के बाद उत्पाद विभाग ने शराब माफियाओं को बोतल सप्लाई करने वाले कबाड़ी दुकानदारों को चिन्हित करने का फैसला किया है. इस काम में रांची पुलिस से भी मदद ली जाएगी. दोनों विभागों की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके लिए उत्पाद विभाग और रांची पुलिस की अलग-अलग टीम बनायी गई है. गठित टीम को निर्देश दिया गया है कि जिन शराब कारोबारियों को जेल भेजा गया है, उनके बयान के आधार पर कबाड़ी वालों की सूची बनाए. साथ ही शहर में अवैध रूप से शराब माफियों को बोतल सप्लाई करने वालों का भी पता करें. बताया जा रहा है कि विभागीय टीम सूची तैयार करने के बाद कबाड़ी वालों पर भी अलग से केस दर्ज कर उसे जेल (action against illegal liquor mafia in Jharkhand) भेजेगी.