झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिम्स में लापरवाही! आईसीयू में मरीजों के भर्ती रहते हो रही रिपेयरिंग, डस्ट और धूल से बीमारी बढ़ने डर

आईसीयू में आम तौर पर गंभीर रूप से बीमार मरीज होते हैं. उन्हें धूल और गंदगी से भी बचा कर रखा जाता है ताकि किसी तरह का इंफेक्शन ना हो. लेकिन रिम्स की कहानी अलग है. रिम्स में लापरवाही का आलम ये है कि आईसीयू में मरीज के रहते ही रिपेयरिंग का काम हो रहा है. Carelessness in rims.

Carelessness in rims
Carelessness in rims

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 28, 2023, 8:48 PM IST

रांची:झारखंड का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल कहा जाने वाला रिम्स आए दिन अपनी लापरवाही के लिए चर्चा में रहता है. शुक्रवार से रिम्स के मेडिसिन आईसीयू में रिपेयरिंग का काम हो रहा है. इस दौरान मरीजों को कहीं और शिफ्ट नहीं किया गया है. जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:भगवान भरोसे स्वास्थ्य व्यवस्था! हादसे के बाद घंटों तड़पते रहे घायल, अस्पताल ने एक ही एंबुलेंस में कई मरीजों को ठूंस कर भेजा रिम्स

रिम्स के मेडिसिन आईसीयू में गंभीर मरीज भर्ती होते हैं. ऐसे में उन्हें इनफेक्शन ना हो इसलिए उनके आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना पड़ता है. लेकिन रिम्स प्रबंधन वार्ड में भर्ती मरीजों की परेशानी को भूलकर रिपेयरिंग का काम वार्ड में करवा रहे हैं. वो भी उस वक्त जब गंभीर मरीज जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.

रिपेयरिंग के काम के दौरान उड़ रहे डस्ट और धूल से भी मरीज परेशान हो रहे हैं इससे उनका इनफेक्शन बढ़ सकता है और वे और ज्यादा बीमार हो सकते हैं. इसके बावजूद भी रिम्स प्रबंधन गंभीर नहीं है. आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीज के परिजन अपनी परेशानी बताते हुए कहते हैं कि रिपेयरिंग के काम की वजह से डॉक्टर भी नहीं पहुंच रहे हैं.

इस मामले में रिम्स के अधीक्षक डॉक्टर हीरेन बिरुवा ने कहा कि वार्ड में रिपेयरिंग किस वजह से हो रही है, इसकी जानकारी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी मरीज को इससे दिक्कत हो रही है तो वह प्रबंधन से शिकायत कर सकते हैं, ताकि उन्हें दूसरा वार्ड मुहैया कराया जाए. मरीज और उनके परिजनों की तरफ से यह सवाल उठाया जा रहा है कि जब आईसीयू जैसे संवेदनशील स्थानों में मरीज के परेशानी का ख्याल नहीं रखा जा रहा है, तो साधारण वार्ड में मरीजों की क्या स्थिति होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details