रांची:रांची विश्वविद्यालय द्वारा संचालित रेडियो खांची इन दिनों विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर बेहतर काम कर रही है. इसके तहत इस सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो खांची 90.4 एफएम से छात्रों के लिए करियर बुलेटिन का प्रसारण शुरू किया गया है. जिसका फायदा विद्यार्थियों को मिल रहा है.
रेडियो खांची 90.4 एफएम से छात्रों को हर दिन सुबह 8:05 और शाम 7:05 पर विश्वविद्यालय से संबंधित खबरों का प्रसारण किया जा रहा है. चांसलर पोर्टल की जानकारियां, नामांकन, परीक्षा और परीक्षा फल को लेकर भी कई कार्यक्रम प्रसारित किए जा रहे हैं. इसके अलावा करियर संबंधित सूचनाओं के लिए करियर अपडेट नामक कार्यक्रम सुबह 9:05 पर और शाम 8:05 पर प्रसारित किया जा रहा है. इसके अलावा हर दिन विद्यार्थियों के जनरल नॉलेज बढ़ाने को लेकर भी कई विशेषज्ञों की ओर से कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं. आवश्यक सूचनाओं को कार्यक्रम के माध्यम से जोड़ा जा रहा है. ताकि वृहद रूप से छात्र हित में यह रेडियो अपनी उपयोगिता साबित कर सके.
कोरोना महामारी के बीच रेडियो खांची का उद्घाटन किया गया था. राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की ओर से ऑनलाइन रेडियो खांची का पहला प्रसारण किया गया था. तब से लेकर आज तक रेडियो खांची के जरिए विद्यार्थियों को कई फायदे मिल रहे हैं. इसके जरिए ऑनलाइन क्लासेस संचालित किए जा रहे हैं. वही विशेषज्ञ प्रोफेसरों की ओर से विद्यार्थियों को कैरियर को लेकर टिप्स भी दिए जा रहे हैं.
RU के रेडियो खांची पर विद्यार्थियों के लिए करियर बुलेटिन, विशेषज्ञ दे रहे राय
रांची विश्वविद्यालय से संचालित रेडियो खांची में इन दिनों करियर बुलेटिन का प्रसारण शुरू किया गया है. जिसका फायदा विद्यार्थियों को मिल रहा है. वहीं कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम भी प्रसारित किए जा रहे हैं, जो विद्यार्थियों से संबंधित हैं.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा : विकास का नहीं मिला सुराग तो थाना का घेराव करेगी झारखंड नवनिर्माण दल
विद्यार्थी किस क्षेत्र में अपनी दक्षता के साथ कैरियर बना सके इसे लेकर तमाम जानकारियां रेडियो खांची के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है. विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे और रेडियो खांची के निदेशक आनंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा है कि निरंतर यह रेडियो स्टेशन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर ध्यान दे रही है. वहीं कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम भी प्रसारित किए जा रहे हैं, जो विद्यार्थियों से संबंधित है.