झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रातू मुठभेड़ के बाद तालाब से कार्बाइन बरामद, CCL मैनेजर की हत्या की थी प्लानिंग

रांची पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ के बाद पुलिस की टीम ने रातू में तालाब से कार्बाइन बरामद किया है. वहीं गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर खलारी इलाके में छिपा कर रखे गए दो कट्टा बरामद किया गया है. अपराधियों की योजना थी कि रंगदारी लेने के बाद सीसीएल मैनेजर की हत्या कर देंगे.

Ranchi News
Ranchi News

By

Published : Feb 23, 2022, 1:42 PM IST

रांची: राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र में रांची पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ के बाद पुलिस की टीम ने सर्च अभियान के दौरान कई हथियार बरामद किए हैं. रात भर चले सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने रातू में तालाब से कार्बाइन बरामद किया है. वहीं गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर खलारी इलाके में छिपा कर रखे गए दो कट्टा बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें:रांची में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, दो कुख्यातों को दबोचा गया

अपराधीरंजन सिंहउर्फ बारूद जी और शुभम हुए गिरफ्तार:रांची पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ के बाद रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने जिन दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनमें एक कुख्यात अपराधी रंजन सिंह उर्फ बारूद जी भी शामिल है. पुलिस से बचने के लिए बारूद ने एक छोटे तलाब में छलांग लगा दी थी और वहीं अपने हथियारों को छिपा दिया था. रंजन सिंह और बारूद जी खलारी इलाके का वांटेड क्रिमिनल है. डकैती के एक मामले में पहले भी वह जेल जा चुका है. गिरफ्तार दोनों अपराधी जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के लिए काम किया करते थे.


तालाब से मिला कार्बाइन, सीसीएल मैनेजर की हत्या की थी प्लानिंग:गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे लोग सीसीएल मैनेजर से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे थे, इसके लिए वे मैनेजर को लगातार धमका रहे थे. मंगलवार को सीसीएल मैनेजर ने रकम देने की बात कही थी, जिसके बाद उनलोगों ने उसे पहले खलारी बुलाया फिर चान्हो और उसके बाद रातू. बारूद की योजना थी कि वह पैसे लेकर सीसीएल मैनेजर की हत्या कर देता ताकि उन दोनों के नाम का खौफ खलारी के कोयला क्षेत्र में उत्पन्न हो जाता और उन्हें आसानी से रंगदारी की रकम मिलती रहती. हालांकि पुलिस ने उसका यह प्लान फेल कर दिया और दोनों धर दबोचे गए.

पुलिस ने अपराधियों को अपने जाल में फंसाया:सीसीएल मैनेजर से 10 लाख रुपए की रंगदारी की डिमांड की जाने की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद रांची पुलिस की टेक्निकल टीम अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. अपराधी जिस नंबर से सीसीएल मैनेजर को कॉल कर रंगदारी की डिमांड रहे थे, उसे लगातार ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा था. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रांची सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने स्पेशल टीम का गठन किया था.

इसी बीच मंगलवार को यह सूचना मिली की अपराधी रातू इलाके में रंगदारी की रकम लेने के लिए आने वाले हैं. पुलिस ने इस मौके का पूरा फायदा उठाने की रणनीति बनाई और पुलिसकर्मी ही सीसीएल मैनेजर का पैसा लेकर अपराधियों के बताए गए अड्डे पर पहुंच गए. उधर खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में सादे लिबास में पहले से ही पुलिसकर्मियों ने रातू फन कैसल पार्क के पास अपना डेरा डाल लिया था. इसी बीच जब अपराधी रंगदारी की रकम लेने के लिए पहुंचे तब पुलिस की टीम ने उन्हें घेर लिया, पुलिस को देख कर अपराधियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस बीच अपराधियों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details