झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में भीषण सड़क हादसा, सड़क पर असंतुलित होकर कई बार पलटी कार, एक युवक की दर्दनाक मौत, तीन की हालत गंभीर - कई बार पलटी कार

Road accident in Ranchi. रांची में रफ्तार का कहर दिखा है. धुर्वा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई है और तीन युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. कार दुर्घटनाग्रस्त होने से युवक की मौत हुई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/16-January-2024/jh-ran-03-sadkhadsa-photo-7200748_16012024200823_1601f_1705415903_130.jpg
Road Accident In Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 16, 2024, 9:19 PM IST

रांचीःरांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित सीठीयो के पास मंगलवार की देर शाम भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. साथ ही हादसे में तीन युवक गंभीर रूप घायल हो गए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार सवार चारों युवक शराब के नशे में धुत थे. इस कारण कार पर नियंत्रण नहीं रख पाए और यह हादसा हो गया.

सड़क पर कई बार पलटी कार, एक युवक की मौके पर ही मौतः प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में सवार युवक शराब के नशे में काफी तेज गति से कार चला रहे थे. कार की स्पीड इतनी तेज थी कि वह चालक के कंट्रोल में नही रही. तेज रफ्तार में ही कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सीठीयो रोड स्थित डिवाइडर से जा टकराई. डिवाईडर से टकराने के बाद कार सड़क पर ही कई बार पलटी मारी. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार एक युवक कार की खिड़की को तोड़ते हुए बाहर जा गिरा, जबकि एक युवक का आधा शरीर कार के खिड़की में ही फंसा रह गया.

पुलिस और स्थानीय लोगों ने तीन घायलों को कार से बाहर निकालाः हादसा होने के बाद स्थानीय लोग भागे-भागे मौके पर पहुंचे गए. लोगों ने फौरन मामले की जानकारी धुर्वा थाना की पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से कार में जिंदा बचे तीन युवकों को कड़ी मशक्कत से कार से बाहर निकाला. इसके बाद फौरन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जानकारी के अनुसार घायल तीनो युवकों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details