रांची:फर्जीवाड़ा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला के नाम से बैंक से लोन निकल गया, लेकिन उसे पता तक नहीं चला. रांची के अरगोड़ा की रहने वाली गुड़िया शर्मा के पति साइकिल से चलते हैं लेकिन उनके नाम से कार खरीदी गई है. वह भी उन्हीं के नाम से वो भी बैंक से लोन लेकर. ठगों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर गुड़िया के नाम से नौ लाख रुपए की कार बैंक से फाइनांस करवा ली. जबकि गुड़िया का उस बैंक में खाता तक नहीं है.
ये भी पढ़ें-Cyber Fraud: लोहरदगा में साइबर अपराधी बांट रहे सरकारी नौकरी, जानिए क्या है पूरा मामला
गरीब महिला के नाम पर कार लोन
इसकी जानकारी महिला को तब हुई जब उसने महिला समूह से लोन लेने के लिए अर्जी दी थी. तब उन्हें यह पता चला कि एचडीएफसी बैंक में उनके नाम से लोन निकला गया है. इसके बाद महिला अपने पति दिनेश कुमार शर्मा के साथ मंगलवार को अरगोड़ा थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला ने बताया कि रांची के हरमू बिजली ऑफिस के पास रहने वाले विनोद ने उनसे लोन दिलाने के लिए दस्तावेज लिया था. लेकिन उसने न तो लोन दिलाया और न ही दस्तावेज ही वापस किया था. महिला ने आशंका जताई है कि इसमें विनोद का हाथ हो सकता है. इधर, दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
आठ दिसंबर को हुई जानकारी
गुड़िया की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वह आठ दिंसबर को महिला समिति में लोन के लिए आवेदन दी थी. समिति ने जब आवेदन की जांच की तो पता चला कि गुड़िया के नाम से एचडीएफसी बैंक में नौ लाख का लोन है. जबकि उस लोन के लिए गुड़िया ने कोई आवेदन ही नहीं दिया है. उसने बताया कि उसकी आमदनी इतनी नहीं है कि वह कार खरीद सके. गुड़िया ने यह भी बताया कि तीन माह पहले उनके नाम से बैंक से लोन निकाला गया है.
लोन के नाम पर ठगी
गुड़िया ने बताया कि कुछ दिन पहले हरमू बिजली ऑफिस के समीप रहने वाले विनोद ने एक लाख पर्सनल लोन दिलाने का झांसा दिया था. इस एवज में विनोद ने उनसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि लिया था. लेकिन उसने न तो लोन दिलाया और न ही कागजात ही वापस कराए.