झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JPSC Mains Exam: जेपीएससी मुख्य परीक्षा के विरोध में अभ्यर्थियों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम - झारखंड कर्मचारी चयन आयोग

सातवीं से दसवीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा का विरोध शुरू हो गया है. जेपीएससी अभ्यर्थियों ने सरकार को चेतावनी दी है. जेपीएससी मुख्य परीक्षा के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है. आंदोलनकारी अभ्यर्थियों ने जेपीएससी मेंस एग्जाम को लेकर आंदोलन के बाबत सरकार को अल्टीमेटम दिया है.

candidates-warn-of-agitation-against-jpsc-mains-exam-in-jharkhand
जेपीएससी मुख्य परीक्षा

By

Published : Jan 21, 2022, 10:53 PM IST

रांचीः जेपीएससी मुख्य परीक्षा के विरोध में एक बार फिर आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है. इसी कड़ी में सातवीं से दसवीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा का विरोध में 26 जनवरी को राजधानी रांची समेत राज्य भर में बैठक की जाएगी. इसे लेकर आंदोलनकारी अभ्यर्थियों की ओर से एक बैठक की गयी है. जिसको लेकर उन्होंने जेपीएससी मेंस एग्जाम को लेकर आंदोलन के बाबत जेपीएससी अभ्यर्थियों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है.

इसे भी पढ़ें- रांची में JPSC मुख्य परीक्षा के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में अभ्यर्थी, कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन कर आयोजित की जा रही परीक्षा


झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission) की ओर से 28 से 31 जनवरी तक जेपीएससी मुख्य परीक्षा आयोजित करने को लेकर तिथि निर्धारित कर दी गयी है. साथ ही समय सारणी भी जारी कर दिया गया है जबकि सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा परीक्षा रद्द करने की मांग लगातार उठ रही है. पीटी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए आंदोलनकारी अभ्यर्थियों की ओर से जोरदार आंदोलन भी किया गया था. वहीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा का विरोध भी लगातार हो रहा है.

जेपीएससी के निर्णय के बाद छात्रों ने कहा है कि जेपीएससी और राज्य सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा. जेपीएससी से संबंधित हाई कोर्ट द्वारा 25 जनवरी को एक फैसला आने वाला है. फैसला आने के बाद 26 जनवरी को आंदोलनकारी छात्रों का राज्य में एक बार फिर बैठक होगी, इसके बाद आंदोलन का रूप रेखा तय की जाएगी. छात्र नेता देवेंद्र महतो ने कहा कि जेपीएससी झारखंड सरकार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विभाग के गाइडलाइन का लगातार उल्लंघन कर रही है. सरकार के निर्देश के तहत कहा गया है कि फिलहाल ऑफलाइन तरीके से कोई परीक्षा या कक्षाएं नहीं चलेंगी. इसके बावजूद जेपीएससी ने 28 जनवरी से मुख्य परीक्षा लेने का निर्णय लिया है जो समझ से परे है. इस मौके पर छात्र नेता देवेंद्र महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेपीएससी परीक्षा की सीबीआई जांच कराएं नहीं तो यह आंदोलन राज्य भर में होगा. आंदोलन की रूपरेखा जेपीएससी अभ्यर्थियों की ओर से तय की जा रही है.


एग्जामिनेशन कैलेंडर जारीः झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) ने आगामी परीक्षाओं से संबंधित एग्जामिनेशन कैलेंडर जारी किया है. इस कैलेंडर में सात विभिन्न नियुक्ति परीक्षाओं की संभावित तिथि और उनके परीक्षाफल परिणाम जारी करने के संभावित तिथि भी बतायी है. एग्जामिनेशन कैलेंडर के अनुसार झारखंड वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में ली जाएगी. इसका परीक्षा परिणाम फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी. सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा ओएमआर पर ली जाएगी. यह परीक्षा अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में ली जाएगी. वहीं परीक्षाफल जून के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details