रांची: पिछले 5 दिनों से रांची के नामकुम स्थित झारखंड कर्मचारी आयोग कार्यालय के समक्ष हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति के सफल अभ्यर्थी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन और अनशन पर हैं. पांचवें दिन भी तमाम अभ्यर्थी कार्यालय में अवकाश होने के बावजूद कार्यालय के समीप धरने पर डटे दिखे. इनकी मानें तो जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक वह आंदोलन पर रहेंगे.
JSSC कार्यालय के समक्ष 5 दिनों से अनशन पर बैठे अभ्यर्थी, कहा- अधिकार है लड़ कर लेंगे - हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति
रांची के नामकुम स्थित झारखंड कर्मचारी आयोग कार्यालय के समक्ष हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति के सफल अभ्यर्थी पिछले 5 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन और अनशन पर हैं. अभ्यर्थी की मानें तो जेएसएससी बार-बार कह रही है कि कार्मिक से लिखित जवाब आने के बाद और हाई कोर्ट के सोनी कुमारी केस में निर्णय आने के बाद ही रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा.
ये भी देखें- ढुल्लू महतो की पत्नी ने कहा- सत्ता पक्ष कर रहा बदले की भावना से काम
इतिहास और नागरिक विषय के लिए अभ्यर्थी सफल हो चुके हैं, लेकिन इन्हें अब तक नियुक्त नहीं किया गया है. इसी को लेकर लगातार ये सफल अभ्यर्थी आक्रोशित है.
JSSC की ओर से नहीं मिल रही है उचित आश्वासन
अभ्यर्थी की मानें तो जेएसएससी बार-बार कह रही है कि कार्मिक से लिखित जवाब आने के बाद और हाई कोर्ट के सोनी कुमारी केस में निर्णय आने के बाद ही रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा. इधर परीक्षार्थी मेघा सूची जारी करने को लेकर लगातार एक बार फिर पिछले 5 दिनों से कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे हैं.